Next Story
Newszop

जिला आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में आरएसडी एकेडमी ने मारी बाजी

Send Push

– दूसरे स्थान पर टाइनी टोट्स व तीसरे स्थान एसएस चिल्ड्रेन एकेडमी रहा

मुरादाबाद, 20 अप्रैल . रामगंगा विहार स्थित आरएसडी एकेडमी में आर्म रेसलिंग एसोसिएशन मुरादाबाद के अंतर्गत दो दिवसीय जिला आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मुरादाबाद के 10 से अधिक स्कूलों के 150 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आरएसडी अकैडमी स्कूल की टीम रही, वहीं दूसरे स्थान पर टाइनी टोट्स व तीसरे स्थान एसएस चिल्ड्रेन एकेडमी की टीम रही.

आर्म रेसलिंग एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव मोहित चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को बालक वर्ग में प्रतियोगिता कराई गई. जिसमें अंडर 18 वर्ष में 50 किलो वर्ग में दाएं हाथ से शिव कुमार ने स्वर्ण, भविष्य ने सिल्वर व ज़ैन मलिक ने कांस्य पदक जीता, बाएं हाथ से उज़ैब अली ने स्वर्ण पदक और नैतिक पवार ने रजत पदक जीता. अंडर 55 किलो वर्ग में दाएं हाथ से आर्यन त्यागी ने स्वर्ण, यथार्थ ने रजत पदक व नोमान हुसैन ने कांस्य पदक जीता, बाएं हाथ से शौर्य धारीवाल ने स्वर्ण पदक जीता, अंडर 60 किलो वर्ग में आर्यन शर्मा ने स्वर्ण, विराट सक्सेना ने रजत व रोहन घोष ने कांस्य पदक जीता. अंडर 65 किलो में उदय सैनी ने स्वर्ण पदक और रोहन पल ने रजत पदक जीता. अंडर 70 किलो वर्ग में अक्षय सिंह ने स्वर्ण, राहुल ने रजत व भविष्य शर्मा ने कांस्य पदक जीता, बाएं हाथ से अक्षय सिंह ने स्वर्ण और श्रेष्ठ मिश्रा ने रजत पदक जीता, अंडर 80 किलो वर्ग में शुभांग सिंह ने स्वर्ण पदक जीता.

अंडर 18 वर्ष बालक वर्ग में अंडर 50 किलो वर्ग बोथ हैंड में सूर्यांश ने स्वर्ण पदक और लक्ष्य ने रजत पदक जीता, अंडर 55 किलो में वैभव सक्सेना ने स्वर्ण पदक जीता, अंडर 60 किलो में जववाद अहमद स्वर्ण पदक और बाएं हाथ से उमंश चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता, अंडर 65 किलो में मोहम्मद शुऐब ने स्वर्ण पदक और मोहम्मद ज़ैद ने रजत पदक जीता, बाएं हाथ से रतनजीत सिंह ने स्वर्ण और मोहम्मद ज़ैद ने रजत पदक जीता, अंडर 70 किलो में शिवम प्रजापति ने स्वर्ण पदक और यश रस्तोगी ने रजत पदक जीता, बाएं हाथ से रतनजीत ने स्वर्ण पदक और शिवम् ने रजत पदक जीता, ओवर 80 किलो वर्ग में बोथ हैंड से आदित्य कुमार माथुर ने स्वर्ण पदक और मोहम्मद मोहरीज़ ने रजत पदक और आर्यन सिंह ने कांस्य पदक जीता. ओपन वेट कैटेगरी में देव ने स्वर्ण पदक और मोहम्मद ज़ुबैर ने रजत पदक जीता.

/ निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now