– इंदौर पुलिस ने बनाया एआई आधारित सायबर सेफ क्लिक चेटबॉट
भोपाल, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को विजयादशमी के अवसर पर नागरिकों की सुरक्षा और यातायात सुगमता के लिए इंदौर पुलिस द्वारा तैयार किये गए एआई बेस्ड चेटबॉट सेफ क्लिक को लांच किया. Chief Minister डॉ. यादव ने अपने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर आधिकारिक रूप से नागरिकों के लिए यह सेवा प्रारम्भ की.
इस अवसर पर Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि सायबर बचाव के लिए यह अत्याधुनिक तकनीक नागरिकों को सूचना देने और विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त करने में अत्यंत उपयोगी साबित होगी. यह सेवा देने वाला मध्यप्रदेश में इंदौर पहला शहर है. अभी इंदौर पुलिस यातायात और सुरक्षा क्षेत्र में इस तकनीक का भी उपयोग करेगी. आगे इस तकनीक को अन्य क्षेत्र में भी उपयोगी बनाया जाएगा.
इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने कहा कि एआई आधारित यह चेटबॉट ओपन सोर्स से इनफार्मेशन प्राप्त करेगा. इस चेटबॉट में नागरिक बोलकर या टाइप कर सेवा ले सकेंगे.
कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव, विधायकगण महेन्द्र हार्डिया, मालिनी गौड़, मधु वर्मा तथा गोलू शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, प्रताप करोसिया, सुमित मिश्रा एवं श्रवण चावड़ा सहित अनेक जनप्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Operation Sindoor: 'पाकिस्तान के 4 से 5 F-16 विमान मार गिराए', एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने फिर किया ये खुलासा
बांग्लादेश की अख्तर ने दिलाई भुवनेश्वर कुमार की याद, World Cup में बवाल इनस्विंगर डालकर पाकिस्तानियों के उड़ाए होश; देखें VIDEO
भारत में लॉन्च हुई Citroen Aircross X, कीमत 8.29 लाख रुपए से शुरू
UP News : हिंसा के बाद संभल के हिंदूपुरा खेड़ा में खुली नई पुलिस चौकी, शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा
मखाना का जादू: सिर्फ एक कप से पाएं ऊर्जा और सेहत के सुपर फायदे