जोधपुर, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियो की सुविधा लालकुआं-राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल (छह ट्रिप) रेलसेवा का का संचालन किया जा रहा है।
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 05045, लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा सात से 14 सितंबर तक व 12 अक्टूबर से दो नवंबर तक (छह ट्रिप) लालकुआं से प्रत्येक रविवार को 13.10 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर 00.35 बजे आगमन व 00.45 बजे प्रस्थान कर 18.10 बजे राजकोट पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05046, राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा आठ से पंद्रह सितंबर तक व 13 अक्टूबर से तीन नवंबर तक (छह ट्रिप) राजकोट से प्रत्येक सोमवार को 22.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर 16.25 बजे आगमन व 16.35 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 04.05 बजे लालकुआं पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जत नगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बदायूं, सोरों शूकर, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा जंक्शन, भरतपुर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावा सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, गोटन, जोधपुर, लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलडी, पाटन, महेसाना, विरमगाम, सुरेंद्रनगर व वांकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
एक` कामकाजी महिला के घर का ए सी खराब हो गया । उसने मेकैनिक को फोन किया…
Photo Gallery: नोरा फतेही की ये हॉट फोटोज छुड़ा देंगी आपके भी पसीने, जिसने भी देखा रह गया देखता...
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दारोगा प्रसाद राय को उनकी जयंती पर किया नमन
महाराष्ट्र के नागपुर एयरपोर्ट से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
प्रधानमंत्री ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया