भारतीय टीम में बुमराह की वापसी, प्रसिद्ध कृष्णा बाहर
लंदन, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत आज क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में हुई, जहां इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
स्टोक्स ने टॉस के बाद कहा, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। शुरुआत में पिच में थोड़ी मदद हो सकती है, लेकिन यह एक बेहतरीन टेस्ट सीरीज़ रही है और हम पूरी तरह तैयार हैं। लॉर्ड्स में खेलना हर किसी को पसंद है।
वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि वे पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। उन्होंने कहा, मैं सुबह तक दुविधा में था कि क्या करना है। पहले गेंदबाजी करना बेहतर रहता, क्योंकि पहले सेशन में गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन हमारी टीम के सभी खिलाड़ियों ने पिछले मैच में योगदान दिया और वही हमारी बात हुई थी। मैं खुद को बल्लेबाज के तौर पर अच्छी स्थिति में महसूस कर रहा हूं।
गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट में भारत ने बर्मिंघम में शानदार जीत दर्ज की थी। शुभमन गिल ने दो शतकीय पारियां खेलते हुए 269 और 161 रन बनाए थे। मोहम्मद सिराज ने एक पारी में 6 विकेट लिए थे, जबकि आकाश दीप ने मैच में 10 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।
अब बारी लॉर्ड्स की है, जहां भारत का रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है। यहां भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 19 टेस्ट हुए हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने 12 और भारत ने सिर्फ 3 मुकाबले जीते हैं। हालांकि भारत ने अपनी पिछली तीन लॉर्ड्स यात्राओं (2014, 2018, 2021) में दो जीत दर्ज की हैं।
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है – जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, जिन्हें प्रसिद्ध कृष्णा की जगह शामिल किया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।
——————–
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
गुरु पूर्णिमा पर भाजपा ने 20 मंडलों में किया गुरुओं, महंतों एवं पुजारियों का सम्मान
योगनगरी ऋषिकेश-आलमनगर कांवड़ मेला स्पेशल का मुरादाबाद मंडल के छह स्टेशनों पर होगा अतिरिक्त ठहराव
राजकुमार राव ने गैंग्स ऑफ वासेपुर में अपने कटे हुए रोल के बारे में किया खुलासा
थंडेल ने जीता दर्शकों का दिल, बना TRP का नया रिकॉर्ड
सपा राज में थानों की नीलामी होती थी, अपराध चरम पर था: भूपेंद्र चौधरी