शिमला, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिवाली से पहले धनतेरस के दिन Saturday को राजधानी शिमला में भारी ट्रैफिक जाम ने लोगों को बड़ी परेशानी में डाल दिया. Saturday शाम से शिमला-मंडी नेशनल हाइवे पर लगे जाम की वजह से सैकड़ों वाहन घंटों तक फंसे रहे. जाम की शुरुआत शहर से करीब नौ किलोमीटर दूर उपनगर टूटू से हुई, जो धीरे-धीरे बालूगंज और शहर के भीतर तक फैल गया.
टूटू से बालूगंज जाने वाली सड़क पर एमएलए क्रॉसिंग तक वाहन रेंगते रहे, जबकि टूटू से चक्कर बाईपास मार्ग तक गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं. कई जगहों पर वाहन पूरी तरह से थमे रहे. ट्रैफिक पुलिस के जवान जाम खुलवाने के लिए लगातार मशक्कत करते रहे, लेकिन वाहनों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि जाम कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था.
स्थानीय लोगों और यात्रियों के अनुसार, धनतेरस पर खरीदारी और दिवाली के लिए लोगों की आवाजाही के कारण वाहनों का दबाव सामान्य दिनों से कई गुना बढ़ गया. इसके साथ ही टूटू के पास सड़क का एक हिस्सा हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते धंस गया था, जिसका निर्माण कार्य जारी है. सड़क संकरी होने और निर्माण कार्य के चलते वाहनों की गति प्रभावित रही, जिससे जाम की स्थिति और बिगड़ गई.
जाम की सबसे अधिक मार शिमला से मंडी की दिशा में जाने वाले वाहनों को झेलनी पड़ी. वहीं, शिमला से सटे उपनगर टूटू, ढांढां, जगोग, हीरानगर, बनुटी, घनाहट्टी और शालाघाट जाने वाले यात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई लोगों ने तो जाम में घंटों इंतजार के बाद पैदल ही अपना सफर जारी किया.
दिवाली से पहले निचले हिमाचल के मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा की ओर जाने वाले यात्रियों को भी इस जाम से जूझना पड़ा. लोग जाम की स्थिति को लेकर पुलिस और प्रशासन पर अव्यवस्था के आरोप लगाते नजर आए. देर रात तक जाम जस का तस बना रहा और वाहन चालकों को राहत नहीं मिल पाई थी.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
प्राइम वॉलीबॉल लीग: गोवा गार्डियंस ने दिल्ली तूफांस को हराया
पति की दरिंदगी ने की हदें पार। दान्तों से काट` डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्ट
क्या आपने बनवाया नया QR कोड वाला PAN 2.0? जानिए क्यों है जरूरी
टीवी इंडस्ट्री में 12 घंटे से ज्यादा शिफ्ट न हों, 8-10 घंटे पर्याप्त : कंवर ढिल्लों
तमिलनाडु : मानसून की बारिश के बीच सीएम स्टालिन ने की तैयारियों की समीक्षा, विपक्ष पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप