– अगले 24 घंटे में साढ़े चार इंच तक गिर सकता है पानी
भोपाल, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हुआ है। बीते मंगलवार को भोपाल, इंदौर, टीकमगढ़ समेत 20 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का दौर चला। आज बुधवार को भी जबलपुर समेत 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जहां अगले 24 घंटे में साढ़े चार इंच तक पानी गिर सकता है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मध्य प्रदेश में फिलहाल मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं। इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हुआ है। अगले चार दिन तक कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश का अलर्ट है। बुधवार को जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है, उनमें जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सागर, दमोह, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर शामिल हैं। अन्य जिलों में गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश का दौर रहेगा।
प्रदेश में मंगलवार को कई जिलों में बारिश हुई। भोपाल में दिनभर धूप खिली रही, लेकिन शाम 4 बजे के बाद मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। इससे पूरा शहर तरबतर हो गया। टीकमगढ़, नर्मदापुरम, सागर, इंदौर, छिंदवाड़ा, दमोह, उज्जैन, हरदा, शाजापुर में भी बारिश का दौर चला। रात में भी कई जिलों में बारिश हुई। मध्य प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में औसत 21 इंच बारिश हो चुकी है। प्रदेश के तीन जिले- निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर में तो कोटा पूरा हो चुका है। इन जिलों में सामान्य से 15 प्रतिशत तक ज्यादा पानी गिर चुका है। ग्वालियर समेत 5 जिलों में भी बेहतर स्थिति है। यहां 80 प्रतिशत से 95 प्रतिशत तक बारिश हो चुकी है। दूसरी ओर, इंदौर और उज्जैन संभाग सबसे पीछे हैं। इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर-मालवा में 10 इंच से भी कम पानी गिरा है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
Rishabh Pant ने बनाया टेस्ट क्रिकेट में अनोखा World Record, 148 साल में ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने
द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3: नई एपिसोड्स और रोमांचक घटनाक्रम
ENG vs IND 2025: क्रिकेट ने करुण नायर को एक और मौका दिया, लेकिन वह इसे भुना नहीं पाए: संजय मांजरेकर
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजारˏ
10वीं पास युवक ने 4 दिन की ट्रेनिंग के दम पर बना डॉक्टर, हर दिन सैकड़ों मरीजों की ज़िंदगी से करता रहा खिलवाड़ˏ