देवाधिदेव महादेव से की समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना
हवन के साथ पूर्ण हुआ रुद्राभिषेक का अनुष्ठान
गोरखपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । चराचर जगत पर कृपा बरसाने वाले देवाधिदेव महादेव को अत्यंत प्रिय पावन सावन माह के पहले दिन मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार प्रातः काल रुद्राभिषेक व हवन किया। रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कर उन्होंने भगवान भोले शंकर से चराचर जगत के कल्याण और सभी नागरिकों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
शुक्रवार प्रातः गोरखनाथ मंदिर के अपने आवास के प्रथम तल स्थित शक्तिपीठ में सीएम योगी ने भगवान भोलेनाथ को विल्व पत्र, दुर्वा, मदार पत्र, कमल पुष्प समेत अनेकानेक पूजन सामग्री अर्पित करने के बाद जल, दूध और ऋतुफल के रस से रुद्राभिषेक किया। मठ के विद्वत आचार्यगण एवं पुरोहितगण ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक संपन्न कराया। रुद्राभिषेक के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन किया। विधि विधान से पूर्ण हुए रुद्राभिषेक अनुष्ठान के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की मंगलकामना की।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like
उज्जैन में कावड़ यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव, कावड़ यात्रियों का पुष्प-वर्षा कर किया स्वागत
12 जुलाई से शुरू होगी नेशनल कार्टिंग चैंपियनशिप
भारत में जनवरी-जून में लग्जरी आवास की बिक्री में रिकॉर्ड 85 प्रतिशत की वृद्धि, दिल्ली-एनसीआर सबसे आगे
ट्रंप की टैरिफ धमकी पर प्रधानमंत्री कार्नी का जवाब, कनाडा अपने कर्मचारियों और व्यवसायों की रक्षा करेगा'
बिहार : लाभार्थियों के खाते में क्रेडिट हुए 1,100 रुपए, पीएम मोदी और नीतीश कुमार का जताया आभार