Prayagraj, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उप्र के Prayagraj जिले में स्थित शास्त्री पुल से गुरुवार को एक महिला ने गंगा में छलांग लगा दी. सूचना पर सक्रिय हुई झूंसी थाने की पुलिस टीम गोताखोर एवं जाल डालकर उसकी तलाश कर रही है. लेकिन देर शाम तक कोई पता नहीं चल पाया है.
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि झूंसी थाने को सूचना मिली कि झूंसी के चमनगंज गांव निवासी विन्ना यादव पत्नी अजय कुमार यादव किसी बात से नाराज़ होकर घर से निकली और शास्त्री पुल पर पहुंचने के बाद गंगा में छलांग लगा दी.इस सूचना पर पहुंची झूंसी थाने की पुलिस टीम ने उसकी तलाश करने के लिए गोताखोरों एवं नाविकों के सहयोग से गंगा में जाल डालकर तलाश शुरू कर दी है.
झूंसी थाना प्रभारी ने बताया कि देर शाम तक उसकी तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है. पूछताछ के दौरान परिवार के लोगों ने बताया कि विन्ना यादव का मायका शेरडीह गांव में है. उसकी शादी वर्ष 2019 झूंसी के चमनगंज गांव निवासी अजय यादव से हुई थी. बीते कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही है. गुरुवार को विन्ना नाराज होकर घर से निकली और शास्त्री पुल से गंगा में छलांग लगा दी.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

Ladki Bahin Yojana: 'राजनीतिक कृपा के बिना...', लाडकी बहिन योजना में 164 करोड़ रुपये का घोटाला, आदित्य ठाकरे ने कहा...

अमिताभ बच्चन ने समय, बदलती आदतों और यादों पर साझा किए अपने विचार, कहा- विलाप को यादों में ही रहने दें

भारत के खिलाफ सिर्फ 29 रन की पारी के साथ इतिहास रच गए ट्रेविस हेड

बिहार चुनाव: कांग्रेस की 'रणनीति' विफल, चूक का ठीकरा कृष्णा अल्लावरु पर फूटा; जानें कैसे लागू हुआ लालू का फॉर्मूला

Jokes: लड़का अपनी गर्लफ्रेन्ड से- “मेरे पास मेरे दोस्त जैसी कार नही पर तुम्हे पलको पे बैठा के घुमाउंगा'', पढ़ें आगे




