रायपुर 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ कराते संघ द्वारा तीन दिवसीय 33वीं नेशनल कराते चैम्पियनशिप का आयोजन आज रविवार से अग्रसेन धाम लाभांडी रायपुर में आयोजित होगी। इस चैन्पिशनशिप में सिनियर, जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग के लगभग 800 खिलाड़ी व अधिकारी भाग लेंगे । इस प्रतियोगिता का उद्घाटन अग्रसेन धाम लाभांडी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शाम 4 बजे करेंगे। इस समारोह की अध्यक्षता सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं विशेष अतिथि के रूप में खेल मंत्री टंक राम वर्मा उपस्थित रहेंगे। छत्तीसगढ़ कराते संघ के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में पहली बार यह अधिकृत नेशनल कराते का आयोजन किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू एंड कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक, असम, गुजरात, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के लगभग 1 हजार खिलाड़ी एवं अधिकारी शामिल होंगे. चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आवास एवं भोजन व्यवस्था प्रतियोगिता स्थल अग्रसेन धाम में होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
'वोटर अधिकार यात्रा' में 'चोर-चोर मौसेरे भाई' आपस में मिले : सम्राट चौधरी
किसानों की जली फसल पर शिवराज चौहान ने जताई नाराजगी, कहा- दोषी कंपनी पर सख्त कार्रवाई होगी
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात पर बोले श्रमयोगी, 'कई राज्यों के लोगों के साथ मिलकर मनाते हैं त्योहार'
3 शादी 3 तलाक और अब माला जपने की उम्रˈ में शादी करना चाहते हैं आमिर खान 59 की उम्र में 30 साल की लड़की के साथ
प्रदेश कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को बर्खास्त करने की मांग की