भागलपुर, 01 जून . ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जिले के बिहपुर में रविवार को खिलाड़ियों ने पौधारोपण किया. राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार के नेतृत्व में बेल, जामुन समेत अन्य छायादार और फलदायी पौधा लगाया गया.
पौधारोपण कार्य का संयोजन कर रहे अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार और अंकित कुमार शर्मा ने कहा कि इन पौधों को लगाने के साथ साथ शुद्ध पर्यावारण के लिए इसका संरक्षण भी करेगें. राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव ने कहा कि जब जब हम और क्षेत्र के लोग पेड़ लग जाने के बाद इसकी छांव में बैठेगें या इसमें लगने वाले फल को चखेगें, तब तब हम अपने सेना के आपरेशन सिंदूर की सफलता को याद कर गौरवान्वित होगें. हम अगली पीढ़ी को भी आपरेशन सिंदूर के बारे में बताएगें.
इस मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी आशीष कुमार उर्फ सन्नी, विकाश कुमार उर्फ विक्की, सुमन सिंह उर्फ धन्नो आदि भी शामिल थे. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान प्रयोजित आतंक और आतंकियों के ठिकानों के विरूद्ध भारतीय सेना द्वारा आपरेशन सिंदूर चलाकर मुंहतोड़ और कड़ा जबाब दे दिया गया है.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
चित्तौड़गढ़ विस्फोटक पदार्थ जब्ती मामले में एनआईए ने मुख्य आरोपी के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र
दूसरे टी20 में पाकिस्तान की करारी हार, सीरीज में बांग्लादेश को अजेय बढ़त
जॉब की तलाश में मलेशिया गया भारतीय युवक तीन दिन से लापता, 19 दिन पहले खत्म हो गया था वीजा
केराटिन-स्मूथनिंग से नहीं बनी बात? डाइट में छिपा है शाइनी बालों का राज, रोजाना खाएं 5 में से कोई भी 2 चीजें