अगली ख़बर
Newszop

जवाहर कला केंद्र लोकरंग समारोह में लंगा गायन में गूंजे राजस्थान के स्वर

Send Push

image

image

जयपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जवाहर कला केंद्र द्वारा आयोजित 28वें लोकरंग महोत्सव का Monday को सातवां दिन रहा. इस अवसर पर लोक संस्कृति का अद्वितीय माहौल देखने को मिला. जैसे ही शाम का आगाज़ हुआ, Rajasthan के पारंपरिक लोक गीत मध्यवर्ती सभागार में गूंजने लगे और दर्शक लोक कला की रंगीन छटा में खो गए. यह विविध संस्कृति का रमणीय उत्सव 17 अक्टूबर तक जारी रहेगा, जिसमें आगामी दिनों में देश के कई राज्यों के कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे. वहीं शिल्पग्राम में चल रहे राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में खरीददारी करने आ रहे जयपुरवासियों को गृह सज्जा के आकर्षक सामान, लकड़ी की हस्तशिल्प कारीगरी और दक्षिण भारत के परिधान काफी लुभा रहे हैं. इस मेले में दिपावली के त्यौहारों से जुड़ी खरीरदादरी करते हुए भी लोग नज़र आए.

मध्यवर्ती में कार्यक्रम की शुरुआत हुई बाड़मेर से आए कलाकार बुंदु खान लंगा व समूह द्वारा प्रस्तुत लंगा गायन से जहां उन्होंने सिंधी सारंगी और खड़ताल की रंगत पर राग खमेती में ‘आयो रे हेली’ जैसे गीतों से शाम का स्वागत किया. साथ ही Rajasthanी संस्कृति की छटा बिखेरते हुए बारात के स्वागत और मायरे के गीतों की प्रस्तुति दी. इसके बाद Maharashtra से आए कलाकारों द्वारा सौंगी मुखवटे लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. कलाकारों ने बड़े-बड़े मुखौटे लगाकर अपने आराध्य की उपासना के दृश्य साकार किए.

Rajasthan की युवा कलाकारों ने चरी नृत्य की प्रस्तुति से पारंपरिक रीतियों का उदाहरण दिया. सिर पर मटकी रखकर संतुलन का परिचय देते हुए ‘मैं तो नाचबा ने आई सा’ गीत पर मनोरम प्रस्तुति दी. Gujarat के कलाकारों द्वारा तलवार रास प्रस्तुत किया गया जहां नर्तकों ने तलवारों का उपयोग करते हुए देवी दुर्गा को समर्पित पारंपरिक प्रस्तुति दी. Rajasthanी कलाकारों ने मयूर नृत्य की मनोरम प्रस्तुति दी. मोरियो आच्छो बोल्यो रे आधी रात में गीत पर मयूर का रूप धारण किए कलाकारों ने वर्षा ऋतु के आगमन की खुशियां मंच पर बिखेरी. इसके बाद Maharashtra की ओर से प्रस्तुत लोक नृत्य लावणी ने अपनी तेज़ और नृत्यात्मक चाल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Rajasthan के सूर्यवर्धन सिंह ने भवाई में अपनी अनोखी शैली दिखाई, जिसमें लय और भाव का अद्भुत संगम देखने को मिला. वहीं किशनलाल व समूह ने ढोल-थाली बजाते हुए जीवंत नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें ताल और उत्साह का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला. Gujarat के भरूच रतनपुर से आए कलाकारों ने अफ्रीकी आदिवासी समूह की शैली में सिद्दी धमाल प्रस्तुत किया. अनोखी वेशभूषा और अफ्रीकी भाषा के गीत पर हुई इस प्रस्तुति में बाबा गोर की वंदना की गई, जो दर्शकों के लिए रोमांचक अनुभव साबित हुई. शाम की अंतिम प्रस्तुति में Haryana के रोहतक से आए कलाकारों ने ‘नंदि के बीरा’ गीत पर माथे पर बोरला, गले में कंठी, 25–30 मीटर लंबे दामण और पैरों में चांदी के कड़े पहने पारंपरिक नृत्य घूमर की प्रस्तुति दी.

शिल्पग्राम में बालम छोटो सो और जादू…

इधर शिल्पग्राम में राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले की रंगत के साथ लोक नृत्य की प्रस्तुतियों की मनमोहक झलक देखने को मिली. सरदार राणा व समूह के कलाकारों ने बालम छोटो सो नृत्य प्रस्तुत किया, Rajasthanी संस्कृति के सौंदर्य ने सभी को भाव विभोर कर दिया. इसी के साथ यहां रावण हत्था वादन, कच्छी घोड़ी, जादू शो, राणा राम का नड़ वादन, मुकेश कुमार व समूह का पद दंगल, सांवरमल कथक व कलाकारों का लोक, चकरी नृत्य (शिवनारायण व समूह), भवाई नृत्य (गौतम परमार व समूह), चरी (वीरेन्द्र सिंह व समूह), चकरी नृत्य (ममता व समूह) की प्रस्तुति दी गयी. वहीं लोक जागरण में साहिल जीणावत ने भजन व फकीरा खान बिशाला मांगणियार समूह ने लोक गीतों की प्रस्तुति दी.

—————

(Udaipur Kiran)

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें