बांदा, 23 अप्रैल . कश्मीर के पहलगाम के बेसरन घाटी में आतंकी हमले में शिकार हुए निर्दोष पर्यटकों की हृदय विदारक हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्टी कार्यालय पीली कोठी से कैडिल मार्च निकाला गया l जोकि स्टेशन रोड से रामलीला मैदान होते हुए महेशवरी देवी मंदिर चौराहे एक शोक सभा के रूप में परिवर्तित हो गया l जहां मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई l
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि निर्दोष पर्यटकों को आतंकवादियों द्वारा हत्या किया जाना बेहद निंदनीय है यह केवल मानवता पर ही नहीं वल्कि पूरे राष्ट्र कि आत्मा पर आघात है l प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस हृदय विदारक घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया है और इसी क्रम में आगामी प्रस्तावित अपने दौरे को स्थगित कर दिया है l भारतीय जनता पार्टी परिवार इस कठिन समय में शाेकग्रस्त परिवार के साथ खड़ा है l शोक सभा में सभी लोगों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं परिवार को यह वज्र पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की l
कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष संतु गुप्ता, जिला मंत्री पंकज रायक्रवार, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पटेल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता, बड़ोखर ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित, पूर्व जिला उपाध्यक्ष उत्तम सक्सेना, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहित गुप्ता, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष नायक, अमित सेठ भोलू, रामपाल प्रजापति अशोक गुप्ता, रीता गुप्ता, रामकृष्ण शुक्ला, संतोष राजपूत, गिरिजा मौर्या, रूपा चौहान, रज्जन गुप्ता, लखन लाल राजपूत, आरिफ खान आदि मौजूद रहे l
—————
/ अनिल सिंह
You may also like
मामी ने चलाया भांजे के साथ चक्कर, बिस्तर पर इस हालत में पति ने पकड़ा, फिर किया कांड..!! ♩
बाप बना बेटी का काल,शादी के ठीक पहले बेटी को सुला दी मौत की नींद, मरने से पहले बेटी ने बनाई वीडियो….!! ♩
घोड़ी चढ़कर बरात में जाने का सपना संजोए था दूल्हा, लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि शादी होने से पहले ही रह गया दंग‟ ♩
हिंदू लड़की से शादी के लिए कोर्ट पहुंचा मुस्लिम युवक, हिंदू संगठनों ने किया जमकर बवाल ♩
मुस्लिम लड़के के प्यार में इस कदर अंधी हुई महिला, बच्चों का भी नहीं किया लिहाज, प्रेमी के घर पहुंचकर कहा-ये रोज मेरे साथ… ♩