विशाखापट्टनम, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन में बुधवार को खेले गए 26वें मैच में पुनेरी पल्टन ने यूपी योद्धाज को 43-32 से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। लगातार दो मैच हार चुकी पल्टन ने इस मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए दमदार प्रदर्शन किया।
पल्टन के लिए आदित्य शिंदे और पंकज मोहिते ने सुपर-10 पूरा किया, जबकि कप्तान असलम भी डिफेंस में उपयोगी साबित हुए। वहीं यूपी की ओर से गगन गौड़ा ने सुपर-10, और गुमान सिंह ने सात अंक जुटाए। इसके बावजूद टीम को सीजन की लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
शुरुआत में मुकाबला बराबरी पर रहा, लेकिन पंकज मोहिते की चार अंकों की रेड ने पल्टन को बढ़त दिलाई। पहले हाफ में पल्टन ने आलआउट लेकर स्कोर 21-16 कर दिया। हाफटाइम के बाद आदित्य शिंदे ने शानदार रेड लगाते हुए यूपी को दूसरी बार आलआउट किया और स्कोर 27-17 हो गया।
इसके बाद पल्टन ने लगातार दबाव बनाए रखा। तीसरा आलआउट लेकर टीम ने 37-22 की निर्णायक बढ़त बना ली। हालांकि गगन गौड़ा और गुमान सिंह ने अंक जुटाकर यूपी को वापसी की उम्मीद दिलाई, लेकिन पल्टन ने अंत तक बढ़त बनाए रखी और 43-32 से मुकाबला अपने नाम किया।
—————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
द बंगाल फाइल्स: बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, दूसरे वीकेंड में उछाल की जरूरत
हुंजा समुदाय: 150 साल तक जीने वाले लोग और उनकी अनोखी जीवनशैली
Mumbai Crime: बच्चों को पढ़ाते थे अंग्रेजी, बोरीवली स्टेशन पर मोबाइल चुराते पकड़े गए प्रोफेसर साहब, पुलिस को सुनाई ये इमोशनल स्टोरी
क्या अंगूठा लगाकर संपत्ति पर कब्जा संभव है? जानें कानूनी पहलू
यूपी में आज बरसेगा कहर! इन 11 जिलों में भारी बारिश का हाई अलर्ट, बाहर निकलने से पहले ये पढ़ लें