Next Story
Newszop

टोरंटो रथ यात्रा में व्यवधान डाले जाने पर भारत ने जताई नाराजगी

Send Push

नई दिल्ली, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । टोरंटो में रथ यात्रा के दौरान कुछ उपद्रवियों द्वारा यात्रा में व्यवधान डाले जाने पर भारत ने गंभीर आपत्ति जताई है। भारत ने कहा है कि यह घटना त्योहार की भावना के विरुद्ध है और जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया के सवाल पर घटना को घृणास्पद कृत्य और अत्यंत खेदजनक बताया। उन्होंने कहा कि टोरंटो में रथ यात्रा के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने व्यवधान उत्पन्न किया। यह त्योहार की भावना के विपरीत है, जिसका उद्देश्य एकता, समावेशिता और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना है।

प्रवक्ता ने बताया कि भारत ने यह मामला कनाडाई अधिकारियों के समक्ष मजबूती से उठाया है और उनसे अपेक्षा की है कि दोषियों को जवाबदेह ठहराया जाए। भारत सरकार को आशा है कि कनाडा सरकार वहां लोगों के धार्मिक अधिकारों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगी।

उल्लेखनीय है कि इस घटना में श्रद्धालुओं पर अंडे फेंके जाने की खबरें सामने आई हैं, जिसने दुनियाभर के जगन्नाथ भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि घटना केवल श्रद्धालुओं की आस्था को आहत करती है। ओडिशा के लोगों के लिए यह उत्सव अत्यंत भावनात्मक और सांस्कृतिक महत्व रखता है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now