पूर्वी चंपारण,16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले चकिया थाना पुलिस ने एसटीएफ के नारकोटिक्स सेल से मिली सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए 2.17 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम के साथ एक महिला सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है,बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखो रुपए बतायी गयी है।
गिरफ्तार अफीम तस्कर चकिया थाना क्षेत्र के रामकरण पकड़ी वार्ड नंबर पांच का आशीष कुमार पिता राघोलाल साह व गुड्डी देवी पति चुन्नू साह तथा कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कटहरिया गांव निवासी कुंदन कुमार पिता नागेंद्र साह बताया गया है। इसकी जानकारी देते हुए चकिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि एसटीएफ के नारकोटिक्स सेल से प्राप्त सूचना पर परि. पुअनि साक्षी सेहा ने रात्रि गश्त के दौरान मन चौक से बरमदिया रेलवे गुमटी की तरफ जाने वाली रोड में मिल जिरात के समीप बाइक सवार इन तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
तीनों तस्करों का तलाशी लेने पर आशीष के पास से 1.09 किलोग्राम अफीम, एक हीरो कंपनी का स्प्लेंडर बाइक तथा एक रियलमी कंपनी का एंड्रायड मोबाइल फोन व गुड्डी देवी के पास से 1.084 किलोग्राम व कुंदन कुमार के पास से एक रियलमी कंपनी का एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया। बताया कि आशीष कुमार का पिता राघोलाल साह मादक पदार्थ के तस्करी में दिल्ली में गिरफ्तार हुआ था। पूछताछ के दौरान तस्करो ने बताया कि बरामद अफीम को पंजाब में पहुंचाना था जिसके लिए तीन लाख एडवांस की रकम भी इन तस्करों को मिल चुका था।
एसआई साक्षी सेहा का आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी है,साथ ही इनके फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज को भी खंगाला जा रहा है। छापामारी टीम में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडे, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, एसआई साक्षी सेहा, एसआई पप्पू कुमार यादव सहित जिला आसूचना इकाई की टीम के साथ एसटीएफ नारकोटिक्स सेल के अधिकारी शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
OOPS Moment का शिकार हुईं ये 3 एक्ट्रेस एक काˈ दिखा अंडरगारमेंट तो किसी का…
जब भारत के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से मैदान मेंˈ उतरे सचिन तेंदुलकर। जानें क्यों
गर्भधारण नहीं हो रहा तो आप इस पोस्ट को पढनेˈ से ना चूके और शेयर ज़रूर करें ताकि और लोग भी फायदा उठा सकें
Shahid Kapoor और Kangana Ranaut के किसिंग सीन की अनकही कहानी
मौत का स्वाद! बहू ने ससुराल को खत्म करने कीˈ साजिश रची आटे में मिलाया जहर फिर हुआ ऐसा कि सब दंग रह गए…