भागलपुर, 9 मई . नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को पुलिस जिला नवगछिया पहुंचे,जहां उन्होंने किराना व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता के परिजन से मुलाकात की. उल्लेखनीय है कि बीते 4 मई की रात किराना दुकान व्यवसाई विनय कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई थी. तेजस्वी यादव ने परिवार मृतक के परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा जताया.
उन्होंने एक तरफ जहां नीतीश कुमार की प्रशासनिक व्यवस्था को लचर बताया. वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. व्यवसायी विनय गुप्ता के परिवार को उचित मुआवजा के साथ न्याय मिले इसके लिए हम लोग उनके परिवार के साथ हैं. उल्लेखनीय है कि विनय गुप्ता हत्याकांड में नवगछिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की गहन समीक्षा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
गिरफ्तारी मुकेश झा और अनमोल पासवान दोनों तेतरी के रहने वाले हैं. उनसे पूछताछ की गई और दोनों ने अपराध को स्वीकार भी किया है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने समर्थक के मोटरसाइकिल बैठे हुए थे. तेजस्वी सफेद रंग का तौलिया लेकर मुंह ढके अपने समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे. तेजस्वी के आते ही उनके समर्थक सड़कों पर उनसे मिलने और हाथ मिलाने के लिए उमड पड़े.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
मनोज बाजपेयी ने पहले ही भांप लिया था सुशांत सिंह राजपूत का दर्द, बोले- मैंने कहा था ये लोग तुम्हें जान मार देंगे…' ˠ
ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक: 380 करोड़ की एलिमनी का मामला
कुमार सानू और कुनिका सदानंद का रहस्यमय रिश्ता: 5 सालों की कहानी
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर बनने वाले हैं माता-पिता
MMS लीक होने की वजह से शर्मसार हो गई थी ये 5 एक्ट्रेसेस, लिस्ट में संस्कारी बहू कैटरीना का नाम भी है शामिल ˠ