जयपुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News). कारागार विभाग में वर्ष 2023-24 के लिए डिप्टी जेलर से जेलर पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी हो गई है. विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) ने दो दिवसीय संवीक्षा प्रक्रिया के बाद 21 अधिकारियों को पदोन्नति के लिए चयनित किया है. इसके अलावा, गत माह दो अधिकारियों को गैलेंट्री प्रमोशन दिया गया था. इस प्रकार कुल 23 डिप्टी जेलर अब जेलर पद पर पदोन्नत हुए हैं.
गौरतलब है कि जेलर का पद जिला और केंद्रीय कारागारों में होता है.
डीपीसी में महानिदेशक पुलिस कारागार गोविंद गुप्ता (अध्यक्ष), जेल अधीक्षक मुख्यालय जयपुर प्रमोद सिंह (सदस्य) और अधीक्षक स्पेशल सेंट्रल जेल श्यालावास दौसा पारस जांगिड (सदस्य सचिव) शामिल थे. समिति ने Rajasthan पुलिस अकादमी में लिखित Examination , आउटडोर Examination और साक्षात्कार के माध्यम से योग्य अधिकारियों का चयन किया.
सदस्य सचिव पारस जांगिड ने बताया कि पदोन्नत अधिकारियों में शामिल हैं —
अशोक पारीक, सुषमा सेन, दिव्या चौधरी, सतेंद्र, प्रियंका चौधरी, हिना, सुमन कुमारी, कविता बिश्नोई, रणवीर सिंह, हेमंत भारद्वाज, धर्मवीर (लिफाफा बंद), हेमराज वैष्णव, पवन डऊकिया, ताराचंद शर्मा, महेश शर्मा, तरसेम सिंह, मोहम्मद आरिफ खान, ओम प्रकाश शर्मा, बीना मीणा, कालूराम मीणा और भगवान सहाय मीणा.
गत माह लोकोज्ज्वल सिंह और सुगर सिंह को गैलेंट्री प्रमोशन दिया गया था.
इस बार की पदोन्नति की विशेषता यह रही कि पहली बार एक साथ 7 महिला अधिकारियों को जेलर पद पर पदोन्नत किया गया है.
You may also like
Travel Tips: इन खूबसूरत जगहों को देखने के लिए आपको जरूर जाना चाहिए केरल
Video: इंडिगो की सूरत-गोवा फ्लाइट 7 घंटे हुई लेट, यात्रियों ने गोवा एयरपोर्ट पर किया गरबा, मनाया जश्न
PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई से मांगी माफी, अड़े हुए हैं इस बात पर
Kalki 2898AD: दीपिका पादुकोण की जगह नई एक्ट्रेस की एंट्री
वरिष्ठ नागरिक समाज के स्तंभ हैं : मुख्यमंत्री धामी