हरिद्वार, 1 मई . वन्यजीव संरक्षण व संवर्धन को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व ने एक कदम और बढ़ाया. बाघों के ट्रांसलोकेशन के तहत पांचवे बाघ को जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से आज मोतीचूर रेंज लाया गया. इस महत्वपूर्ण मिशन को लेकर राजाजी एवं जिम कॉर्बेट के अधिकारी पिछले कई दिनों से जुटे थे. बीते चार दिनों से नर बाघ को कैप्चर करने के लिए कॉबेट की टीम जुटी थी. आखिरकार कठिन प्रयासों से नर बाघ को कैप्चर कर, सफलता पूर्वक मोतीचूर लाया गया. जल्द ही इसका परिक्षण कर इसे यहां से रिलीज कर दिया जाएगा. इससे पूर्व कॉर्बेट से चार बाघो को यहां लाया जा चुका है.
वर्ष 2018 मे एनटीसीए के निर्देश के बाद राजाजी के पश्चिमी छेत्र मे बाघो के ट्रांसलोकेशन की योजना बनी थी. इसके तहत मोतीचूर रेंज मे टाइगर बाड़े का निर्माण किया गया था. कठिन परिश्रम व तमाम उतार चढ़ाव के बाद आखिरकार पाँचवे बाघ को आज यहां सफलतापूर्वक लाया गया. इस मौक़े पर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन व पार्क निदेशक ने मौक़े पर ही टाइगर को बाड़े मे रीलीज किया. उम्मीद है की इस बाघ के यहां आ जाने के बाद इस क्षेत्र मे बाघो का कुनबा तेजी से बढ़ेगा.
राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक कोको रोसे ने बताया कि कॉर्बेट से सफलतापूर्वक इस बाघ को लाया जा चूका है, कुछ परिक्षण के बाद इसे जंगल मे रिलीज कर दिया जाएगा.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Video: एक दिन में इतनी बार बना लिए संबंध व्हील चेयर की पड़ गई जरूरत, लड़की बोली- इतने मर्द थे कि चेहरा खिल गया 〥
20 लाख के गहने ऑटो में भूल गया शख्स। गरीब ऑटो ड्राइवर के मन में नहीं आया लालच। सबकुछ लौटा दिया 〥
क्यूँ रोते हैं कुत्ते? क्या सच में उन्हें दिखता है भूत ? जानिए क्या होता है जब कुत्ता रोता है 〥
Agriculture tips: गेहूं के दानों में आएगी चमक, बढ़ जाएगा वजन, पानी डालने के बाद डाले यह तरल खाद, तेजी से होगा विकास, हरा-भरा हो जाएगा खेत 〥
Funny Jokes : एक औरत अपने पति के बॉस के साथ रोमांस कर रही थी अचानक उसके पति का फोन 〥