रांची, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । रवि योग के संयोग में हरियाली तीज का व्रत इस बार 27 जुलाई को रखा जाएगा। इस योग में कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आती है और कार्य शुभफलदायक होता है।
आचार्य मनोज पांडेय ने मंगलवार को बताया कि पंचांग के अनुसार तृतीय तिथि 26 जुलाई को रात्रि 11.08 बजे प्रवेश कर रही है, जो 27 जुलाई को रात्रि 11.10 तक रहेगी। उदयातिथि होने के कारण 27 जुलाई को तीज मनाई जाएगी। इस व्रत को करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस दिन महिलाएं हरे वस्त्र, हरी चूड़ियां पहनकर गौरी गणेश और महादेव की पूजा करती हैं।
आचार्य ने बताया कि इस दिन मघा नक्षत्र पड़ने से उन्नति, प्रगति और अच्छे स्वस्थ के कारक होगा। यह नक्षत्र पड़ने से व्रत की महिमा कई गुणा अधिक हो जाता है। सुहागिन पति की लंबी उम्र के लिए सिद्धिविनायक भगवान गणेश, महादेव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करेंगी।
उन्होंने बताया कि ईश्वर का नाम लेने और सत्कर्म करने के लिए यह योग अति उत्तम माना गया है। यह व्रत माता पार्वती और भगवान शंकर के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। हरियाली तीज सावन माह के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इसे सावन तीज के नाम से भी जाना जाता है। पति की दीर्घायु और संपत्रता के लिए पंचामृत से शिव जी का अभिषेक करें। साथ ही दुर्गा जी के 108 नाम का पाठ करें।
इसके अलावा परिवार की उन्नति और संतान प्राप्ति के लिए शिव जी को बेलपत्र चढ़ाकर दुर्गा सप्तशती के 11वें अध्याय का पाठ करें।
उन्होंने बताया कि पौराणिक कथा के अनुसार जब शिव की तपस्या में देवी ने 107 जन्म बिताने के बाद पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। इस व्रत को करने से स्त्री के पति को लंबी उम्र का वरदान मिलता है। यह व्रत महिलाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में सहायक है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। सुहागिन स्त्रियां सोलह श्रृंगार कर हाथों में मेहंदी लगाती हैं और सावन मास के गीत गाकर हरियाली तीज का उत्सव मानती हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
मौत से नहीं जीत सका बेबस पिता! बीमार मासूम को गोद में लेकर यमुना पुल पर दौड़ा, फिर भी नहीं बच पाई जान
पीएम मोदी की यूके यात्रा...एफटीए, खालिस्तानी, भगोड़े..किन मुद्दों पर होगी कीर स्टार्मर से बात
राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 7 नए जज, 2025 में रिकॉर्ड 15 जजों की नियुक्ति के साथ अब जजों की संख्या 43 पहुंची
40 में दिखेंगी 20 बरस जैसी, मेकअप नहीं देसी नुस्खा आएगा काम, एलोवेरा में मिलाएं 2 चीजें
एआई फाइनेंस ऑपरेशन को बदल देगा और भारत ब्रेन को कर सकता है बिल्ड : एक्सेल के प्रसाद और मल्होत्रा