Next Story
Newszop

दुष्कर्म के आरोपित सिपाही की कुर्क होगी सम्पत्ति, कराई गई मुनादी

Send Push

– फरार आरोपित 30 दिन में हाजिर नहीं हुआ तो उसकी सम्पत्ति कुर्क करने की जाएगी कार्रवाई : इंस्पेक्टर

मुरादाबाद, 25 अप्रैल . मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे सिपाही मोनू आर्य के सम्पत्ति की कुर्की के लिए पुलिस ने शुक्रवार को उसके गांव पहुंचकर मुनादी कराई.

मूंढापांडे क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग किशोरी ने आरोपित सिपाही के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया था. पीड़ित किशोरी ने बताया था कि भगतपुर थाना क्षेत्र के मिलक मेवाती निवासी सिपाही मोनू सीतापुर में तैनात है. आरोप है कि उसने जुलाई 2019 में शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद 2021 में सिपाही पद पर भर्ती होने के छह माह बाद आरोपित पीड़िता के घर

26 व 28 अप्रैल 2021 को आया और फिर से यौन शोषण किया. इसके बाद आरोपित शादी करने से मुकर गया.

पुलिस ने बीते जनवरी में पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म में केस दर्ज किया था. शुक्रवार को मूंढापांडे पुलिस मिलक मेवाती गांव पहुंची. आरोपित मोनू के घर कुर्की नोटिस चस्पा कर लाउडस्पीकर से मुनादी कराई. थाना मूंढापांडे प्रभारी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि फरार आरोपित 30 दिन में हाजिर नहीं हुआ तो उसकी सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.

/ निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now