Next Story
Newszop

खेलो इंडिया बीच गेम्स की शुरुआत आज से दीव में, 1000 से अधिक एथलीट लेंगे भाग

Send Push

नई दिल्ली, 19 मई . 12 दिनों तक पटना में आयोजित यूथ गेम्स के सफल समापन के बाद अब खेलो इंडिया का कारवां दीव पहुंच चुका है, जहां सोमवार, 19 मई से घोघला बीच पर पहली बार खेलो इंडिया बीच गेम्स की शुरुआत होने जा रही है. इस ऐतिहासिक आयोजन में देशभर के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए 1000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

छह खेलों में मिलेंगे मेडल, दो प्रदर्शनी खेल भी शामिल

बीच गेम्स में छह प्रतिस्पर्धात्मक खेलों में मेडल दांव पर होंगे—बीच सॉकर, बीच वॉलीबॉल, सेपक टकरा, बीच कबड्डी, पेंचक सिलाट और ओपन वॉटर स्वीमिंग. इसके अलावा टग ऑफ वॉर और मल्लखंब को प्रदर्शनी खेल के रूप में शामिल किया गया है.

दीव में लगातार दूसरी बार आयोजन, इस बार खेलो इंडिया के तहत

यह पहली बार है जब बीच गेम्स का आयोजन खेलो इंडिया पहल के तहत किया जा रहा है. पिछले वर्ष दीव प्रशासन द्वारा आयोजित गेम्स में मध्य प्रदेश विजेता बनकर उभरा था. इस बार आयोजन की भव्यता और भी बढ़ गई है क्योंकि यह अब केंद्र सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम का हिस्सा है.

केंद्रीय खेल मंत्री करेंगे उद्घाटन, नामी खिलाड़ी भी होंगे मौजूद

उद्घाटन समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी. इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव और लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल भी समारोह में भाग लेंगे.

देश के जाने-माने खिलाड़ी भी इस समारोह की शोभा बढ़ाएंगे, जिनमें कबड्डी स्टार साक्षी पुनिया, हॉकी के जोगिंदर सिंह, बैडमिंटन की तृप्ति मुरगुंडे, टेबल टेनिस की ममता प्रभु और वेटलिफ्टर रवि कुमार कटुलु शामिल हैं.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगा समारोह, डॉल्फिन मैस्कॉट ‘पर्ल्स’ बनेगा आकर्षण

खिलाड़ियों और दर्शकों के मनोरंजन के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है. इनमें गुजरात का गरबा, उत्तर भारत का भांगड़ा, दक्षिण भारत का कथकली और पूर्वोत्तर का बिहू शामिल हैं. इसके अलावा, लोकप्रिय गुजराती गायिका गीता बेन रबारी भी अपने गीतों से श्रोताओं का मन मोहेंगी.

इस आयोजन की खास बात है ‘पर्ल्स’ – डॉल्फिन पर आधारित मैस्कॉट, जो सर्फबोर्ड के साथ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाता नजर आएगा. उम्मीद की जा रही है कि खेलो इंडिया के अंतर्गत हो रहे इन बीच गेम्स से इस श्रेणी के खेलों को नई पहचान और बढ़ावा मिलेगा.

—————

दुबे

Loving Newspoint? Download the app now