अगली ख़बर
Newszop

सिद्धपीठ श्री महाकाल भैरव मंदिर में धूमधाम से मनाई गई भैरव अष्टमी

Send Push

मुरादाबाद, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) . महाकाल सेवा ट्रस्ट ने बुधवार को लालबाग स्थित सिद्धपीठ महाकाल भैरव मंदिर में भैरव अष्टमी धूमधाम से मनाई.

कार्यक्रम के आरम्भ में सुबह भैरव बाबा को 56 भोग अर्पित किए गए. इसके बाद श्रद्धालुओं ने भैरव बाबा का श्रृंगार कर दर्शन किए. शाम से देर रात्रि तक मंदिर में भंडारा किया गया. हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. सायं लगभग साढ़े छह बजे से मंदिर में दीपोत्सव मनाया गया. मंदिर सहित आसपास के क्षेत्र को भी दीपों से सजाया गया, जिससे मंदिर एवं आसपास को क्षेत्र दीपों की रोशनी से जगमगा गया. रात्रि में श्रद्धालुओं ने दीपोत्सव के दौरान आतिशबाजी भी की.

मंदिर में रात में भजन संध्या का आयोजन किया गया. कन्नू लाडला और अभिषेक ने भजनों के माध्यम से भैरव बाबा का गुणगान किया. महंत विक्की ने बताया भैरव बाबा भगवान शिव के रुद्र अवतार हैं. यह समय समय पर अवतार लेकर दुष्टों का नाश करते हैं. यह सच्चे मन और समर्पण भाव से स्मरण करने पर भक्तों का कल्याण करते हैं. यह कलियुग में भी भक्तों के कल्याण के लिए सक्रिय हैं.

पूजन महंत विक्की के साथ पुजारी कमल ने कराया. अंत में आरती कर मानव जाति के कल्याण की कामना की गई. इससे पूर्व रुद्राभिषेक किया गया.

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें