-स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने की अभियान की शुरुआत
-12 अगस्त से 10 अक्टूबर तक होगा आयोजन
गुरुग्राम, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने युवाओं से एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक रहने और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सही जानकारी, समय पर जांच और आवश्यक सावधानियों के माध्यम से इस बीमारी का उपचार संभव है। मंत्री ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और प्रमाणित चिकित्सा सलाह को अपनाएं।
मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर गुरुग्राम के गवर्नमेंट गल्र्स कॉलेज में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन कर 12 अगस्त से 10 अक्टूबर तक चलने वाले राज्यव्यापी एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने मोटर साइकिल और ऑटो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह बीमारी संक्रमित खून, असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुइयों और मां से बच्चे में प्रसव या स्तनपान के दौरान फैलती है। समय पर जांच, सही उपचार और जागरूकता इसका सबसे बड़ा बचाव है। साथ ही उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार एचआईवी/एड्स पीडि़तों की मदद के लिए विशेष योजनाएं चला रही है। मुफ्त इलाज, परामर्श और जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए मरीजों को सहयोग दिया जा रहा है। सरकार एचआईवी/एड्स प्रभावित लोगों के लिए एक अप्रैल 2021 से विशेष वित्तीय सहायता योजना भी चला रही है, जिसके तहत पात्र लाभार्थियों को 2250 रुपए प्रति माह दिए जाते हैं। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही इस बीमारी के खिलाफ एक मजबूत जन आंदोलन खड़ा किया जा सकता है। हर व्यक्ति का यह दायित्व है कि वह खुद जागरूक रहे। अपने ज्ञान से दूसरों को भी जागरूक बनाए, ताकि जागरूकता का यह संदेश हर कोने तक पहुंचे।
सिविल सर्जन गुरुग्राम डॉ. अलका सिंह ने बताया कि 12 अगस्त से 10 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत विभिन्न जिलों में नाटकों, नृत्यों, मीडिया कार्यशालाओं, प्रदर्शनी और मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से युवाओं तक सही जानकारी पहुंचाई जाएगी। अभियान का उद्देश्य न केवल बीमारी की रोकथाम है, बल्कि एचआईवी से ग्रसित लोगों के कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज में उनके प्रति हो रहे भेदभाव को समाप्त करना भी है।
कार्यक्रम में हेल्थ विभाग के निदेशक डॉ. ब्रह्मदीप, डीजीएचएस (एचओडी) डॉ. मनीष बंसल, डीजीएचएस (पी) डॉ. कुलदीप सिंह, हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. सुखबीर सिंह, डायरेक्टर डिप्टी सिविल सर्जन गुरुग्राम डॉ. केशव और डॉ. अंजना, जॉइंट डायरेक्टर रामकुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर हरप्रीत एवं राखी तथा एम.ओ.डी.सी. अरुण उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran)
You may also like
Aaj ka Kark Rashifal 13 August 2025 : क्या आज कर्क की किस्मत बदलेगी? पर जो भी करने जा रहे हैं, पहले यह पढ़ें
सवाल चुनाव आयोग से तो जवाब भाजपा क्यों देती है: अंबादास दानवे
भीकाजी कामा: विदेश में लहराया तिरंगा, गूंजी आजादी की हुंकार
कहीं दोस्ती न हो जाए आर्टिफिशियल... AI को लेकर उठने लगे हैं ये सवाल
जियाउर्रहमान बर्क की फिर बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने लाखों का लगाया जुर्माना, जानिए पूरा मामला