नालंदा, बिहारशरीफ 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के 23 केन्द्रों पर गुरुवार को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा ली गई। एसपी भारत सोनी केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। इस बीच आर.पी.एस. स्कूल मकनपुर के परीक्षा केन्द्र पर हाईटेक तरीके से नकल कराने की साजिश का भंडाफोड़ हुआ है।
इस मामले में परीक्षा दे रहे एक अभ्यर्थी, ड्यूटी पर तैनात वीक्षक, कोचिंग संचालक समेत कुल चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, स्मार्टफोन, प्रवेश पत्र समेत कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।परीक्षा के दौरान वीक्षक ने एक परीक्षार्थी को संदिग्ध स्थिति में देखा और तलाशी ली। तलाशी में ब्लूटूथ डिवाइस मिलने के बाद हड़कंप मच गया।
पकड़े गए बेगूसराय के अभ्यर्थी उत्पलकांत कुमार ने बताया कि शेखपुरा के दोस्त विजय कुमार के माध्यम से परीक्षा केन्द्र पर तैनात वीक्षक प्रवीण कुमार सिंह से संपर्क कराया गया था। वीक्षक ने ही उसे परीक्षा में कदाचार के लिए ब्लूटूथ डिवाइस उपलब्ध कराया था। वीक्षक प्रवीण कुमार सिंह वर्तमान में आर.पी.एस. स्कूल में लेखापाल के पद पर कार्यरत है। उसने स्वीकार किया कि यह डिवाइस उसे बिहारशरीफ के ए टु जेड केमिस्ट्री कोचिंग सेंटर के संचालक मनोज कुमार ने उपलब्ध कराया था। सभी के विरुद्ध परीक्षा में कदाचार में संलिप्त पाते हुए गिरफ़्तार किया गया गया है। केन्द्राधीक्षक के लिखित आवेदन के आधार पर नूरसराय थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
जब शिव के मंदिर को तोड़कर मीट की दुकान बनाना चाहती थी सरकार फिर जो हुआ देखकर कांप उठे थे मुस्लिम
ऊर्जा मंत्री ने किए बांके बिहारी महाराज के दर्शन
देश की खाद्य सुरक्षा में हमारे अन्नदाताओं की भूमिका अमूल्यः शिवराज सिंह
ट्रक के ब्रेक लेने से पीछे चल रहा ट्रक भिड़ा, चालक की मौत
ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा को लेकर सक्रिय हुई पूर्णिया पुलिस, विभिन्न थाना क्षेत्रों में किया निरीक्षण