जयपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Rajasthan हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विधि एवं न्याय मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना में कहा गया कि 27 सितंबर को मौजूदा सीजे केआर श्रीराम के सेवानिवृत्त होने के चलते जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया जाता है.
जस्टिस एसपी शर्मा का जन्म 27 सितंबर, 1964 को हुआ था. एलएलबी करने के बाद उन्होंने Rajasthan हाईकोर्ट में वकालत करना आरंभ किया. उन्हें 16 नवंबर, 2016 को हाईकोर्ट में वकील कोटे से न्यायाधीश नियुक्त किया गया. इसके बाद उनका जनवरी, 2022 में पटना हाईकोर्ट में तबादला किया गया. जहां से इन्हें Punjab एंड Haryana हाईकोर्ट भेजा गया. इसके बाद गत 14 जुलाई को Rajasthan हाईकोर्ट में तबादला किया गया था. फिलहाल जस्टिस एसपी शर्मा Rajasthan हाईकोर्ट में वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. जस्टिस शर्मा 26 सितंबर, 2026 को रिटायर होंगे.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
चाहे कितनी भी पुरानी खुजली क्यों ना` हो, सिर्फ 1 घंटे में सफाया इस चमत्कारी घरेलु उपाय से, जरूर अपनाएँ और शेयर करे
बच्चों के लिए सही सोने का समय और नींद की महत्वता
भोपाल : शताब्दी वर्ष पर बस्ती-बस्ती में स्वयंसेवकों ने निकाले पथ संचलन
विजयादशमी पर प्रदेश भर में हुआ रावण दहन, दुर्गा प्रतिमा का हुआ विसर्जन
इन मंदिरों में जानें से डरते हैं लोग, जानिए क्या है राज?