सोनीपत, 2 मई . गोहाना में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने शुक्रवार काे गेंहू
खरीद व उठान व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने गोहाना अनाज मंडी, बरोदा रोड
स्थित वेयरहाउस और रामगढ़ के एफसीआई गोदाम का दौरा कर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश
दिए कि गेंहू की खरीद के तुरंत बाद उसका उठान सुनिश्चित किया जाए. उनका कहना था कि
इससे मंडी में जगह खाली होगी और खराब मौसम में फसल को नुकसान से भी बचाया जा सकेगा.
उपायुक्त ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मंडी में
किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिलें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि केवल
साफ गेंहू ही गोदामों तक पहुंचे.
उन्होंने वेयरहाउस और एफसीआई गोदामों में श्रमिकों
की पर्याप्त व्यवस्था करने पर जोर दिया ताकि वाहनों को तुरंत खाली करवाकर उठान की प्रक्रिया
तेज की जा सके. इसके अलावा, उन्होंने निर्देश दिया कि खानपुर खरीद केंद्र का गेंहू
मुरथल स्थित गोदामों में भेजा जाए. निरीक्षण के दौरान डॉ. मनोज कुमार ने ड्रेन नंबर 8 का भी जायजा
लिया और सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि बरसाती मौसम की तैयारियां अभी से शुरू की जाएं.
उन्होंने ड्रेनों की सफाई करवाने पर विशेष जोर दिया ताकि जल निकासी में कोई बाधा न
आए. उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया जहां पिछले वर्ष जलभराव की समस्या
हुई थी. इस अवसर पर एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, मार्केट कमेटी के सचिव सुरेश, एसडीओ अक्षय
कुमार व प्रियवर्त, तथा जेई विक्रम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
यात्रियों की वो एक मांग, जो कभी नहीं मानतीं एयर होस्टेस! गलती से भी बोल दिया तो तुरंत कर देंगी मना 〥
धरती पर कभी रहते थे दैत्याकार लोग ! ये खोजे करती है इस और इशारा। 〥
Your Horoscope for May 3, 2025: What the Stars Say Today
हाशिम बाबा की हसीना निकली लेडी डॉन.. 1 करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार, लॉरेंस से निकला कनेक्शन 〥
पगड़ी उछलने पर भड़के राकेश टिकैत, नरेश टिकैत! बुलाई महापंचायत-हुआ ये बडा फैसला….