शिमला, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के मोलगी गांव में एक व्यक्ति की जमीन पर उसके पड़ोस में रहने वाली दम्पति द्वारा अवैध रूप से फलदार पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में पुलिस थाना झाखड़ी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 329(3) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम दास पुत्र स्वर्गीय सिंबू राम निवासी गांव मोलगी, डाकघर लवणा, तहसील रामपुर, जिला शिमला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी जमीन खसरा नंबर 55 पर उसके पड़ोसी उत्तम सेन पुत्र बाला राम और उसकी पत्नी ने गैरमौजूदगी में दो सेब के पेड़, दो चुली और दो पलाम के पेड़ काट डाले हैं।
शिकायतकर्ता पुरुषोत्तम दास ने बताया कि उक्त भूमि उसकी निजी मिल्कियत है और उसने इस जमीन की डिमार्केशन पहले ही उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) रामपुर से करवाकर अधिकृत रूप से सीमा तय करवा ली थी। इसके बावजूद पड़ोसियों द्वारा पेड़ों की अवैध कटान की गई है, जिससे उसे आर्थिक और मानसिक क्षति हुई है।
बहरहाल झाखड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। संबंधित आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
पटना में 377 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात, मुहर्रम और सनातन महाकुंभ को लेकर
कर्नाटक में हृदयाघात और कोविड-19 टीकाकरण के बीच संबंध की जांच
महादेव का ऐसा धाम जहां 6 महीने देवता करते हैं शिवलिंग की पूजा, भगवान विष्णु और पांडवों से जुड़ी है इसकी कथा
एलन मस्क ने कहा वह नई राजनीतिक पार्टी शुरू कर रहे हैं
Sanwaliya Seth Temple में भक्ति का अनोखा दृश्य! श्रद्धालु ने चढ़ाया चांदी से बना पेट्रोल पंप, 56 भोग से किया धन्यवाद