अयोध्या, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने प्रधानाचार्या कुसुम लता और एनसीसी ए .एन. ओ. लेफ्टिनेंट आभा मिश्रा के नेतृत्व में हर घर तिरंगा रैली निकाली। रैली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विद्यालय प्रांगण से आरंभ होकर तहसील तिराहा होते हुए गांधी पार्क में जाकर समाप्त हुई।
गांधी पार्क में छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने गांधी जी की प्रतिमा और पार्क की सफाई की तथा रैली में विभिन्न नारों के माध्यम से समस्त जनमानस को राष्ट्रीय पर्व उल्लास पूर्वक मनाने की प्रेरणा दी है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या कुसुम लता ने बताया कि बच्चों ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा गैलरी सजाई है। जिसमें प्रत्येक कैडेट ने तिरंगे बनाए हैं , राष्ट्रीय पुष्प ,राष्ट्रीय पक्षी और विभिन्न तिरंगी आकृतियों के माध्यम से बहुत उल्लास पूर्वक तिरंगा गैलरी सजाई है। समस्त विद्यालय परिसर को तिरंगे झंडे और गुब्बारों से सजाया है। जो झंडे कैडेट्स ने हाथ में लिए हैं, वे समस्त झंडे कैडेट्स ने स्वयं बनाए हैं।
इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या पुष्प लता ,शिक्षिका डॉक्टर अन्नपूर्णा सिंह ,प्रीति जायसवाल प्रज्ञा सिंह, कनिष्ठ सहायक आनंद यादव ,वरिष्ठ सहायक रामविलास यादव और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अयोध्या के समस्त एनसीसी कैडेट्स और छात्राएं उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
14 साल की उम्र में करीना को हुआ प्यारˈ ताला तोड़कर पहुंच गईं लड़के से मिलने फिर मां ने ऐसे उतारा इश्क का भूत
कटरीना कैफ और विकी कौशल की प्रेम कहानी: फैन से साथी तक का सफर
ये है दुनिया का सबसे छोटा देश इमारत औरˈ मार्केट तो भूल जाइए रहते हैं सिर्फ 27 लोग
ट्रेन में सरेआम लड़की ने किया इतना गंदा कामˈ सब देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता 15 खतरनाकˈ बीमारियों को करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे