उज्जैन, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता प्रदान करने के उद्देश्य से गत 20 सितंबर को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन Examination हुई थी. इस Examination में उज्जैन जिले की साक्षरता टीम तीसरी बार प्रदेश में प्रथम स्थान पर आई है.
शुक्रवार को जिला परियोजना समन्वयक एवं जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी अशोक त्रिपाठी तथा जिला साक्षरता के संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस Examination में 90 हजार असाक्षरों को शामिल करने का लक्ष्य उज्जैन जिले को मिला था. जिले की साक्षरता ने इस लक्ष्य से अधिक याने 91 हजार 116 असाक्षरों को Examination में शामिल करवाकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. निरंतर प्रयास करने से उज्जैन जिला तीसरी बार प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है. राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल के संचालक द्वारा प्रथम स्थान आने पर प्रशस्ति पत्र दिया गया. इस प्रशस्ती पत्र एवं शिल्ड को अशोक त्रिपाठी ओर संजय शर्मा ने कलेक्टर रौशनकुमार सिंह को सौपा. इस पर सिंह ने जिले की पूरी साक्षरता टीम को शुभकामना दी है.
त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष-2011 की जनगणना अनुसार जिले में 5 लाख 11 हजार निरक्षर थे, जिसमें 3 लाख 9 हजार असाक्षरों को मूल्यांकन Examination के माध्यम से नवसाक्षर बनाया गया. निरंतर प्रयास से उज्जैन जिले ने तीसरी बार उक्त Examination में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल में 15 अक्टूबर को समीक्षा की गई. इसमें राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक हरजिन्दर सिंह ने उज्जैन जिले को सर्वाधिक Examination र्थियों को शामिल करने पर सम्मान पत्र एवं शील्ड प्रदान की थी.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
Rajasthan 4th Grade Answer Key 2025: राजस्थान ग्रुप डी आंसर-की जारी, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड स्टेप्स
क्रिकेटरों की मौत पर अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ जिस टूर्नामेंट को लात मारी उसका शेड्यूल क्या था? यहां जानिए सब कुछ
डायमंड हार्बर पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 1,000 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे किए जब्त
धनतेरस पर क्या आज बैंक रहेंगे बंद? जानिए दिवाली की छुट्टियों की पूरी लिस्ट!
Jokes: पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास ले गयी..डाक्टर ने कहा “ इनको अच्छा खाना दो,हमेशा खुश रखो, पढ़ें आगे..