जयपुर, 23 अप्रैल . प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में अगले सप्ताह प्रदेश के कई शहरों में हीटवेव चलने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में बाडमेर सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों के दिन के तापमान में बढ़ोतरी तो वहीं मंगलवार रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी सप्ताह राज्य के कुछ भागों में हीट वेव चलने की सम्भावना है. बुधवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 15 से 40 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई. फिलहाल कुछ दिन तापमान में उतार-चढाव का दौर देखने को मिल सकता है.
जयपुर का पारा गिरा
जयपुर के तापमान में गिरावट देखने को मिली है. जयपुर में बुधवार को दिनभर हल्की से मध्यम गति की हवाएं चली. कुछ जगहों धूल के गुब्बार भी देखे गए. जयपुर के दिन के तापमान में 0.3 डिग्री और रात के तापमान में 0.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को जयपुर का तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. जयपुर का अधिकतम तापमान 39.8 और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया.
प्रमुख शहरों का तापमान
बाड़मेर 43.6
श्रीगंगानगर 42.6
जैसलमेर 42.5
वनस्थली 42.1
कोटा 42
चित्तौड़गढ 42
चूरू 41.7
पिलानी 41.7
बीकानेर 41.6
—————
/ राजेश
You may also like
पर्दे के पीछे बातचीत और अमेरिका की भूमिका, भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे रुका संघर्ष?
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अल नास्र सऊदी प्रो लीग के खिताबी दौड़ से बाहर
आईएसएसएफ शॉटगन वर्ल्ड कप 2025: किन्नन चेनाई- सबीरा हारिस ने ट्रैप मिक्स्ड टीम इवेंट में जीता कांस्य
12 मई से इन 3 राशियों के जीवन में लाएगा खुशियों की बहार, माँ लक्ष्मी भर देंगी इनकी खाली झोली
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में मची चीख पुकार! मेजर की पत्नी की मौके पार मौत, बेटी की हालत गंभीर