मंडी, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । रोटरी क्लब छोटी काशी मंडी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के ग्यारह शिक्षकों को शिक्षा क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए नेशन बिल्डर अवार्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने ज्ञान, संस्कार और चरित्र निर्माण को समाज निर्माण के तीन मूल मंत्र बताते हुए इन्हें तीन पारस की संज्ञा दी और कहा कि इन्हीं के बल पर सशक्त समाज की नींव रखी जाती है।
रोटरी क्लब के सदस्य अखिलेश भारती ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक किसी भी समाज की नींव होते हैं और आने वाली पीढ़ियों के निर्माण में उनका योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा, “एक अच्छा शिक्षक केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रहता, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन को दिशा और प्रेरणा देता है। इसी क्रम में अनुपमा सिंह ने कहा कि शिक्षक केवल शिक्षा ही नहीं देते, बल्कि वे संस्कार, नैतिकता और संघर्ष की शक्ति भी विद्यार्थियों में विकसित करते हैं। यही गुण उन्हें सच्चा राष्ट्रनिर्माता बनाते हैं।
रोटरी क्लब छोटी काशी मंडी की अध्यक्ष डॉ. हेमलता ने शिक्षकों को समाज का असली शिल्पकार बताते हुए कहा कि जब तक शिक्षक अपने कर्तव्यनिष्ठा और तपस्या से समाज को गढ़ते रहेंगे, भारत की ज्ञान-परंपरा अटूट बनी रहेगी। गुरु केवल ज्ञान ही नहीं बाँटते, बल्कि आदर्श और संस्कार भी गढ़ते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
Depression Tips- युवा थोड़ा परेशान होती ही क्यों चले जाते हैं डिप्रेशन में, जानिइ इसकी वजह
यूपी में 'ठेके पर नौकरी' करने वालों के दिन फिरेंगे? शोषण खत्म करने के लिए सरकार का बड़ा प्लान
Career Tips- दुनिया को वो देश जिनका एजुकेशन सिस्टम हैं बेस्ट, जानिए इनके बारे में
सी पी राधाकृष्णन: तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार तक
DMRC Income- दिल्ली मेट्रो टिकट के अलावा किन चीजों से करती हैं कमाई, जानिए पूरी डिटेल्स