टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री जिया मानेक, जिन्होंने सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का किरदार निभाकर हर घर में अपनी खास पहचान बनाई थी, अब जीवन के नए सफर की शुरुआत कर चुकी हैं। जिया ने अपने बॉयफ्रेंड वरुण जैन के साथ सात फेरे लेकर शादी कर ली है। यह शादी बेहद निजी समारोह में हुई, जिसमें केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए।
शादी के बाद जिया और वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सामने आई तस्वीरों में जिया पारंपरिक गोल्डन रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं वरुण ने क्लासी और सिंपल लुक में अपनी दुल्हन का हाथ थाम रखा है। दोनों की मुस्कान यह साफ बयां कर रही है कि वे अपने इस खास दिन को जी भरकर एन्जॉय कर रहे हैं। शादी की तस्वीरों के साथ जिया ने एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, भगवान और गुरु की कृपा और प्यार के साथ हम हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम चुके हैं। हाथों में हाथ और दिल से दिल मिलाकर। हम दो अच्छे दोस्त थे और आज पति-पत्नी बन गए हैं। इस दिन को खास बनाने वालों के प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हूं। अब ‘मिस्टर और मिसेज’ के रूप में हंसी, यादें और हमेशा का साथ।
जैसे ही जिया ने यह पोस्ट शेयर की, सोशल मीडिया पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के साथी कलाकारों ने उन्हें प्यार और शुभकामनाओं से सराबोर कर दिया। कई सेलेब्स ने कमेंट बॉक्स में उन्हें ‘हैप्पी मैरिड लाइफ’ की शुभकामनाएं दीं। जिया मानेक ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी और ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का किरदार निभाकर रातों-रात मशहूर हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने ‘जीनी और जुजू’ जैसे शोज में भी काम किया और अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी मासूमियत और सरलता से दर्शकों का दिल जीता। अब जिया की जिंदगी का यह नया अध्याय उनके फैंस के लिए भी खुशी की वजह बन गया है। हर कोई उन्हें और वरुण को ढेरों शुभकामनाएं दे रहा है कि उनकी जोड़ी यूं ही प्यार और खुशियों से भरी रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
आजमगढ़ में सपा सांसद व विधायक के लगे 'लापता' पोस्टर
शास्त्री ब्रिज पर महिला ने लगाई छलांग की कोशिश, समाजसेवी ने बचाई जान
हमें अपने जड़ों से जोड़ रही है एनईपी: प्रो. संगीता पवार
आशाओं के साथ समीक्षा बैठक, स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार के दिए निर्देश
मंडलायुक्त ने की निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा, गुणवत्ता व समयबद्धता पर दिया जोर