इस्लामाबाद, 03 जून (Udaipur Kiran) । एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने पाकिस्तान की राजकोषीय स्थिरता को मजबूत करने और सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन में सुधार लाने के लिए 800 मिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है। इस बात की पुष्टि पाकिस्तान के वित्त मंत्री के सलाहकार खुर्रम शहजाद ने की।
शहजाद ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि एडीबी ने पाकिस्तान के लिए संसाधन जुटाने संबंधी सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत 800 मिलियन डॉलर की वित्तीय सहायता स्वीकृत की है। इस पैकेज में दो प्रमुख वित्तीय साधन शामिल हैं, जिसमें 300 मिलियन डॉलर का नीति-आधारित ऋण और दूसरा 500 मिलियन डॉलर का कार्यक्रम-आधारित गारंटी फंड।
फिलीपींस स्थित एशियाई विकास बैंक ने भी एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस बात की पुष्टि की कि यह सहायता इम्प्रूव्ड रिसोर्स मोबिलाइजेशन एंड यूटिलाइजेशन रिफॉर्म प्रोग्राम के सब-प्रोग्राम 2 के तहत दी जा रही है। इसका उद्देश्य पाकिस्तान को राजस्व संग्रहण बढ़ाने, प्रशासनिक क्षमता में सुधार और सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में सहायता देना है।
यह वित्तीय सहायता ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तान विदेशी ऋण अदायगी, बढ़ती महंगाई और राजकोषीय घाटे जैसी गंभीर आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
Hero Vida VX2 की कीमत लॉन्च के 7 दिन में ₹15,000 घटी, अब सिर्फ ₹44,490 में मिल रहा स्कूटर – जानें ऑफर, फीचर्स और रेंज
पीएसजी ने रियल मैड्रिड को हराकर फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में बनाई जगह, चेल्सी से होगी टक्कर
महिला क्रिकेट: भारत ने चौथे टी-20 में इंग्लैंड को छह विकेट से हराया, सीरीज़ पर किया कब्जा
कोर्ट का अहम फैसला! अजमेर स्थित रामसेतु ब्रिज को 11 जुलाई तक तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश, जानिए वजह ?
राजस्थान के युवाओं के लिए सुनहरा मौका! बिजली विभाग में 1947 पदों पर होगी बंपर भर्ती, जल्द जारी होगा विस्तृत नोटिफिकेशन