Next Story
Newszop

पंजाब के किसानों के साथ खड़ी है भाजपा, पंजाबियों की मदद को प्रतिबद्ध हैं प्रधानमंत्री : तरुण चुग

Send Push

नई दिल्ली, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पंजाबियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। प्रधानमंत्री मोदी पहले ही एनडीआरएफ के लिए 11,000 करोड़ रुपये जारी कर चुके हैं और हमारी सेनाओं ने 15,000 से अधिक लोगों की जान बचाई है- जिनमें एक मां और उसका नवजात शिशु भी शामिल हैं जबकि सेना, एनडीआरएफ और केंद्रीय एजेंसियां चौबीसों घंटे राहत कार्य में लगी हैं, राज्य सरकार कहीं दिखाई नहीं दे रही है। तथाकथित ‘सुपर सीएम’ केजरीवाल और उनके डिप्टी पंजाबियों के टैक्स के पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं।

शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी कर तरुण चुग ने पंजाब में भीषण बाढ़ के लिए सीधे तौर पर भगवंत मान सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने समय रहते बाढ़ से बचाव के कदम नहीं उठाए और भाखड़ा जल पर राजनीति करके पंजाब को एक मानव निर्मित आपदा में झोंक दिया गया। आआपा सरकार ने अवैध खनन गिरोह के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर कोई कार्रवाई नहीं की।

केजरीवाल गिरोह और खनन माफिया की सीधी मिलीभगत है, जिसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए।

चुग ने कहा कि यदि पंजाब ने समय पर बीबीएमबी की सलाह मानी होती तो हालात इतने बिगड़ते नहीं।

चुग ने स्पष्ट कहा, “राज्य प्रायोजित अवैध खनन, जो आआपा सरकार की नाक तले चला, उसने प्राकृतिक बाढ़ को मानव निर्मित त्रासदी में बदल दिया। रेत माफ़िया को संरक्षण दिया गया और पंजाब को तबाही में धकेल दिया गया। आज 4 लाख एकड़ से अधिक ज़मीन पानी में डूबी हुई और प्रदेश के सभी 23 जिलों के करीब 1800 गांव संकट में हैं। ग्रामीणों ने महीनों पहले शिकायतें दी थीं लेकिन आआपा सरकार ने कार्रवाई करने की बजाय चुप्पी साध ली।

धूसी बांध उस समय के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल की दूरदर्शी परियोजना था। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने विधानसभा में स्वीकार किया था कि इसकी मरम्मत और रख-रखाव पर 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए। वह पैसा कहां गया? पंजाब जवाब चाहता है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Loving Newspoint? Download the app now