New Delhi, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . sunday को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में Bihar विधान सभा के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी गई. पार्टी ने सभी 101 नामों पर अपनी मुहर लगा दी है. बैठक खत्म होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और Bihar के पार्टी प्रभारी विनोद तावडे के साथ एक अलग रणनीतिक बैठक की. माना जा रहा है कि बैठक में Bihar विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे, उम्मीदवारों के चयन और प्रचार अभियान की रूपरेखा पर विस्तृत मंथन हुआ.
भाजपा सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक में Bihar की सभी सीटों पर विस्तार से चर्चा की गई. पार्टी ने सीटों की घोषणा चरणबद्ध यानी छोटे-छोटे बैच में करने का फैसला लिया है. उम्मीदवारों के नामों के ऐलान पटना से ही किए जाएंगे, जिससे चुनावी अभियान को स्थानीय स्तर पर गति दी जा सके. अब सभी की निगाहें उम्मीदवारों की पहली सूची पर टिकी हैं, जो जल्द ही जारी हो सकती है.
उल्लेखनीय है कि दो दिनों की दिल्ली में हुई मैराथन बैठक में एक-एक नाम पर चर्चा हुई. Saturday को जेपी नड्डा की अध्यक्षता में उनके आवास पर आठ घंटे तक चली बैठक में सभी संभावित उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ. इसके बाद sunday को तो चरण में बैठकें हुई.
केंद्रीय समिति की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीश, Bihar भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, Bihar प्रभारी विनोद तावड़े, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उपChief Minister सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा आदि भी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
मेरठ: मासूम बच्चियों से दुष्कर्म का आरोपी शहजाद उर्फ निक्की पुलिस मुठभेड़ में ढेर
Apple Clips: बड़ा झटका! 8 साल पुराना ये ऐप हो गया बंद, क्या होगा आप पर असर?
किसान क्रेडिट कार्ड का लोन न चुका पाने पर क्या होगा? क्या किसानों के हाथ से चली जाएगी जमीन, जानें क्या हैं नियम
जेलेंस्की और ट्रंप के बीच दो दिनों में दूसरी बार फोन पर बात, यूक्रेन में युद्ध खत्म करने की गुहार
इन 5 लोगों के लिए वरदान से कम` नहीं है इस सफेद चीज का सेवन फायदे जान आज से ही लगेंगे खाने