सोनीपत, 1 जून . सोनीपत पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी से जुड़ी तीन अलग-अलग
घटनाओं में तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. तीनों मामलों में पुलिस ने गुप्त सूचना
पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को अवैध हथियारों सहित पकड़ा. सभी मामलों में शस्त्र
अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं.
पहली घटना में, क्राइम यूनिट सेक्टर 27 सोनीपत की टीम ने आरोपी
राहुल, निवासी मोहम्मदाबाद, खरखौदा को गिरफ्तार किया. 31 मई को पुलिस टीम गश्त के दौरान
झरोठ से खांडा रोड पर पहुंची, जहां राहुल संदिग्ध रूप में दिखाई दिया. तलाशी लेने पर
उसके पास से देसी पिस्तौल 315 बोर और एक जिंदा रौंद बरामद हुआ. उसे न्यायालय में पेश
कर जमानत पर रिहा कर दिया गया.
दूसरी कार्रवाई में, उसी यूनिट की टीम ने अरमान उर्फ मालहा,
निवासी गांव सेरसा, को सोनीपत-झज्जर सर्विस रोड, दा हिल्स वाटर पार्क के सामने से काबू
किया. तलाशी के दौरान उसकी पैंट से एक देसी पिस्तौल और तीन रौंद मिले. उसे भी न्यायालय
में पेश कर जमानत पर छोड़ दिया गया.
तीसरे मामले में, क्राइम यूनिट वेस्ट की टीम ने सुमित, निवासी
निजामपुर (हाल गन्नौर), को गोहाना रोड बाईपास से पकड़ा. उसके पास से देसी पिस्टल
30 बोर और एक जिंदा रौंद मिला. उसे अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
गया है. तीनों मामलों में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर हथियार तस्करी की साज़िश
को विफल किया.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
क्या खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीना सही है?
हिसार में होटल संचालक की बेरहमी से हत्या, बाहर भागा तो पीछा करके मार डाला
हिसार : हरियाणा शव सम्मान निपटान के तहत पुलिस ने शुरू की सख्ती दिखानी
अमरनाथ यात्रा: 6,064 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था कश्मीर के लिए रवाना
'सियासी मुद्दा है अब अलग से क्या किया जाए...' भील प्रदेश की मांग पर मंत्री बाबू लाल खराड़ी के बयान से मची खलबली