नई दिल्ली, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा स्थित इंफ्रास्ट्रक्चर उपकरण रेंटल कंपनी एग्कॉन इक्विप्मेंट्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। इसके शेयरों को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष जमा दस्तावेज के अनुसार हरियाणा स्थित कंपनी एग्कॉन इक्विप्मेंट्स इंटरनेशनल लिमिटेड नए इक्विटी शेयर जारी करके 332 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसके अलावा प्रमोटर ऑफर-फॉर-सेल के तहत 94 लाख शेयर बेचेंगे। इसमें जितेंदर अग्रवाल द्वारा 5,400,000 इक्विटी शेयरों और रेनू अग्रवाल द्वारा 4,000,000 इक्विटी शेयरों तक एक प्रस्ताव-बिक्री-बिक्री शामिल है।
ईपीसी ठेकेदारों और बुनियादी ढांचा डेवलपर्स को बुनियादी ढांचा उपकरण किराये पर देने वाली कंपनी एग्कॉन इक्विप्मेंट्स इंटरनेशनल लिमिटेड नए निर्गम से प्राप्त 168 करोड़ रुपये का उपयोग ऋण भुगतान, 84 करोड़ रुपये उपकरणों की खरीदारी और बचे हुए एक हिस्से का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवेंटर्स लिमिटेड एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर और एमयूएफजी इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस मुद्दे के रजिस्ट्रार हैं।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा स्थित 2003 में स्थापित एग्कॉन इक्विप्मेंट्स इंटरनेशनल लिमिटेड भारत में अग्रणी और सबसे तेज़ी से बढ़ती इंफ्रास्ट्रक्चर उपकरण रेंटल कंपनियों में से एक है। कंपनी विविध इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के लिए उपकरणों का एक बड़ा बेड़ा रखती है। कंपनी मार्च 2025 तक भारत के 27 राज्यों और पांच केंद्र शासित प्रदेशों में 500 से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रही थी।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
Sawan 2025 Upay : सावन के महीने में इन 5 स्थानों पर जरुर जलाएं दीपक, भगवान शिव की बरसेगी कृपा, पाएंगे धन संपत्ति का सुख
Q1 में हर मोर्चे पर छाई ये ब्रोकिंग कंपनी; प्रॉफिट, रेवेन्यू, EBITDA में तेजी; शुक्रवार को भाग सकता है स्टॉक
Delhi Crime: बेटा करता था लूटपाट, मां ठिकाने लगाती थी माल, दिल्ली का अजब-गजब गिरोह गिरफ्तार
Stocks to Buy: आज Capri Global और Sagility India समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव?
वायरल वीडियो में देखिये आज का अंक ज्योतिष! मूलांक 6 को मिलेगा प्रेम और सम्मान जाने न्य मूलांकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?