– विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित
अशेाक नगरभोपाल, 18 मई . जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति सतत रूप से हो यह सुनिश्चित किया जाएं. ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल की समुचित व्यवस्था बनाई रखी जाए. यह निर्देश नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिये.
बैठक में प्रभारी मंत्री शुक्ला ने कहा कि शासन की मंशानुरूप जिले में विकास कार्यों को सभी जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के सहयोग से शासकीय योजनाओं को गंभीरता के साथ पूरा किया जाए. उन्होंने सभी अधिकारियों को टीम भावना के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है. इस अभियान में जन सहयोग से श्रमदान कर जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के कार्यों को जलआंदोलन के रूप में ले. ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने तालाब का जीर्णोद्धार कर अतिक्रमण से मुक्त कराएं. उन्होंने निर्देशित किया कि पुरानी जल संरचनाओं को सहेजना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.
मंत्री शुक्ला ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा प्रभारी मंत्री द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि बंद नल जल योजनाएं शीघ्र चालू कराई जाएं. बिगडे़ हैण्पम्पों की मरम्मत का कार्य कराया जाए. इस दौरान जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजनाओं की भौतिक प्रगति,ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हैण्डपम्प की चालू एवं बंद की अद्यतन जानकारी,ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्याग्रस्त बसाहटों एवं ग्रामों की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी गई.
जिला शहरी विकास अभिकरण की समीक्षा बैठक में शहरी विकास अभिकरण अंतर्गत किये जा रहे अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन 2.0 के अंतर्गत किया जा रहे कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया. राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि भारत सरकार की योजना के अंतर्गत स्वामित्व योजना के तहत जिले के 29663 लोगों को लाभांवित कर भू अधिकार अंतर्गत पट्टे का वितरण किया जा चुका है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अंतर्गत एक लाख 38 हजार 444 किसानों को लाभांवित किया गया. किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री के अंतर्गत आईडी कार्ड लक्ष्य के अनुरूप बनाए जा रहे है.
मंत्री शुक्ला मुंगावली में तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा अशोकनगर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला भारतीय सेना के पराक्रम एवं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर रविवार को मुंगावली में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. तिरंगा यात्रा में मुंगावली देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया. भारत माता की जय और वंदे-मातरम् के गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा. यात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी आयु वर्ग के नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए. हर धर्म, जाति और वर्ग के लोगों ने देश के प्रति अपनी निष्ठा और वीर जवानों के प्रति सम्मान प्रकट किया.
प्रभारी मंत्री शुक्ला ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से थल, वायु और नौसेना ने अद्वितीय साहस और पराक्रम का परिचय देते हुए दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सेना ने अल्प समय में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है. इस अभियान ने दुनिया को भारत की सैन्य क्षमता, एकजुटता और आधुनिक तकनीकी सामर्थ्य का परिचय दिया है. आतंकवाद के मंसूबों को ध्वस्त किया गया है. आज कोई भी शक्ति भारत की प्रगति को रोक नहीं सकती. उन्होंने कहा कि हम सभी इस तिरंगा यात्रा से भारतीय सेना को सम्मान देने के लिए एकत्र हुए हैं.
तिरंगा यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव, पूर्व सांसद डॉ. केपी यादव सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे.
तोमर