अंतर वाहिनी पीएसी पश्चिमी ज़ोन बैडमिंटन क्लस्टर प्रतियोगिता सम्पन्न
गाजियाबाद, 12 मई . 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में आयोजित वाली प्रथम अंतर वाहिनी पीएसी पश्चिमी ज़ोन बैडमिंटन क्लस्टर (बैटमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता) का समापन सोमवार को हो गया. अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी लखनऊ सुजीत पाण्डेय समापन समारोह में मुख्य अतिथि थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल से व्यक्ति की प्रतिभा में निखार आता है.
सर्वप्रथम समापन समारोह के मुख्य अतिथि का वाहिनी बैण्ड द्वारा मधुर धुनों का वादन कर कार्यक्रम स्थल पर स्वागत किया गया. इसके बाद मुख्य अतिथि ने वाहिनी के जीर्णोद्धार कराए गए जिम/बैडमिंटन हॉल का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि की उपस्थिति तीन दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन का बैडमिंटन ओपन डबल्स का फाइनल मैच खेला गया, जो 47वी वाहिनी पीएसी गाजियाबाद (मेजबान टीम) एवं 06वी वाहिनी पीएसी मेरठ के मध्य खेल गया, जिसमे 47वी वाहिनी पीएसी गाजियाबाद (मेजबान टीम) ने विजय प्राप्त की . साथ ही टेबल टेनिस ओपन सिंगल्स का फाइनल में 38वी वाहिनी पीएसी अलीगढ़ ने 43वी वाहिनी पीएसी एटा को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया.
मुख्य अतिथि सभी टीम मैनेजर से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता में बैडमिन्टन टीम चैंम्पियनशिप युवा वर्ग में 06वी वाहिनी पीएसी मेरठ द्वारा प्रथम, 44वी वाहिनी पीएसी मेरठ द्वारा द्वितीय इसी प्रकार वेटर्नस वर्ग में 23वी वाहिनी पीएसी मुरादाबाद द्वारा प्रथम व 24वी वाहिनी पीएसी मुरादाबाद द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया. टेबल टेनिस टीम चैंम्पियनशिप युवा वर्ग में 38वी वाहिनी पीएसी अलीगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व वेटर्नस वर्ग में 23वी वाहिनी पीएसी मुरादाबाद द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया. तथा टेबिल टेनिस ओपन व्यक्तिगत स्पर्धा के वेटर्नस वर्ग में 23वी वाहिनी पीएसी मुरादाबाद द्वारा प्रथम व 49वी वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश, पुलिस उपमहानिरीक्षक अनुभाग मेरठ स्वप्निल ममगाई, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कल्पना सक्सेना, सेनानायक/आयोजन सचिव चारू निगम उपस्थित रही.
—————
/ फरमान अली
You may also like
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल: लियाम और होप की भावनात्मक मुलाकात
13 मई से ग्रहों का सबसे बड़ा फेरबदल इन राशियों की बदलेगी किस्मत होगा बहुत फायदा
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में ड्रामा और तनाव का उच्च स्तर
बॉलीवुड के लापता सितारे: जो सालों से हैं गायब
बरेली में पति ने पत्नी के कारण आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखा दर्द