– सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली विद्यार्थी दैव्यानी और उसके माता-पिता और गुरूजनों का हुआ सम्मान
इन्दौर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं स्कूली शिक्षा मंत्री उदयप्रताप सिंह की उपस्थिति में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय हेतु राशि का अंतरण कार्यकम शुक्रवार को कुशाभाउ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर मिन्टो हॉल भोपाल में आयोजित किया गया। जिसमें योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले 94234 विद्यार्थियों को लैपटाप कय हेतु प्रति विद्यार्थी 25 हजार उनके बैंक खाते में सिंगल क्लिक से जमा की।
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सांवेर में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने बताया कि इन्दौर जिले में 5312 विद्यार्थियों को तेरह करोड अठाईस लाख रुपये खाते में अंतरित हुए। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 431 विद्यार्थियों के खाते में एक करोड 7 लाख 75 हजार की राशि प्राप्त हुई। सांवेर में उक्त कार्यक्रम में राशि प्राप्त होते ही 500 से अधिक छात्रों और पालकों सहित गुरूजनों के चेहरे प्रशंसा से खिल उठे। इस दौरान गरीब विद्यार्थियों के पालकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्री तुलसीराम सिलावट और के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि यह लैपटॉप हमारे बच्चों के उच्च शिक्षा अध्ययन में सहयोगी होगे। आगे की उच्च तकनीकी शिक्षा के लिए यह लैपटॉप वरदान साबित होगा।
सिलावट ने बताया कि सांवेर विधानसभा के ग्राम चित्तौडा की कु. दैव्यानी पिता राकेश चौहान को सर्वाधिक 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर उसके माता-पिता और गुरूजनों को सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भारतसिंह, दिलीप चौधरी, अंतरसिंह दयाल, संदीप चंगेडिया, जनपद अध्यक्ष रामकन्या मानसिंह चौहान, जितेन्द्र प्रजापत, जनपद सीईयो कुसुम मंडलोई, प्राचार्य सरवैया एवं शिक्षक संजय घोडेला उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने थाईलैंड को 2-1 से हराया, एएफसी महिला एशियन कप के लिए किया क्वालिफाई
सामाजिक समरसता हमारे खून में समाई हैः केन्द्रीय मंत्री सिंधिया
जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर ग्वालियर में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा
(अपडेट) शहडोल के स्कूल में हुई अनियमितता की जांच के निर्देश, दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
झमाझम हुई बारिश से गर्मी से मिली राहत, शहरवासियों की बढ़ी मुश्किलें