जींद, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शुक्रवार को जिला परिवेदना समिति बैठक में प्रशासनिक लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाया। उचाना कला के वार्ड आठ में एक अवैध चबूतरे की शिकायत पर नगर पालिका के अधिकारियों ने चबूतरा हटाने के बजाय मकान मालिक को मकान हटाने का नोटिस थमा दिया। बैठक में जब मंत्री ने नगर पालिका के सचिव से इस गलत नोटिस के बारे में जवाब मांगा तो अधिकारी कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे पाए। नाराजगी जताते हुए मंत्री ढांडा ने जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि अगले दो दिनों के भीतर अवैध चबूतरा हटाया जाए। उन्होंने चेताया कि यदि समय सीमा में कार्रवाई नहीं हुई तो संबंधित अधिकारी को निलंबित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मकान हटाने का नोटिस जारी करने वाले अधिकारी के खिलाफ चार्जशीट करने के आदेश भी जारी किए गए। शिक्षा मंत्री कार्रवाई दर्शाती है कि वो जनता की शिकायतों के प्रति गंभीर हैं और प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हैं।
शिक्षा महिपाल ढांडा ने कहा कि कांग्रेसी घुसपैठियों के दम पर सरकार बनाने की मंशा रखने वाले देशद्रोही हैं। घुसपैठिए कल को यहां के युवाओं के रोजगार पर भी डाका डालेंगे। देश की जनता को भी इसमें मुस्तैद होना चाहिए। यह राजनीतिक नही भविष्य का मुद्दा है। आज कांग्रेस वोट चोरी का मामला उठा रही है। जबकि कांग्रेस घुसपैठियों के वोटों से सत्ता में रही। इसलिए कांग्रेस को दर्द हो रहा है। यह देश धर्मशाला नही है, जो भी आएगा रहेगा। देश यहां के लोगों का है। 2004 में आधार कार्ड बनवाने वालों की भी जांच होनी चाहिए। ऐसे तो संसद में भी घुसपैठिए आकर बैठ जाएंगे।
कांग्रेसियों ने घुसपैठियों को शह दे दी, अब डर रहे हैं। स्थानीय डीआरडीए परिसर में शुक्रवार को जिला परिवेदना कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने की। एजेंडे में रखी गई विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुना गया। समिति के समक्ष कुल 15 शिकायतें प्रस्तुत की गई। जिनमें से 10 शिकायतों का समाधान मौके पर किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजते हुए निर्धारित समय सीमा में समाधान करने के निर्देश दिए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
राहुल गांधी की तस्वीर को भाजपा समर्थकों ने बनाया पांवदान
Sagar: खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या, बिजरी गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा, भारी पुलिस बल तैनात
भारतीय अर्थव्यवस्था किस दर से बढ़ेगी, मुख्य आर्थिक सलाहकार ने दिया यह जवाब
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया
The Summer I Turned Pretty: अंतिम तीन एपिसोड का ट्रेलर जारी