कानपुर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बीते 29 अगस्त को चकेरी थाना क्षेत्र के शिवकटरा इलाके में रहने वाले ऋषिकेश उर्फ सोना (22) की निर्मम हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपितों को पुलिस ने कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे लाइन से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आराेपिताें के पास से पुलिस ने आलाकत्ल भी बरामद किया है। इस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले अभी भी दो आरोपित पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि मृतक ऋषिकेश का उसके दोस्त पवन की बहन के साथ प्रेम प्रसंग था। इसी खुन्नस में उसने अपने सात दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमी की गला काटकर का निर्मम हत्या करते हुए उसके शरीर के कई टुकड़े कर गंगा में फेंक दिया था। सीसीटीवी और सर्विलांस की सहायता से पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मोगली उर्फ प्रिंस, निखिल, आकाश उर्फ आलू रिशु वर्मा को गिरफ्तार जेल भेज चुकी है। वहीं घटना में शामिल मास्टरमाइंड पवन, डैनी, बॉबी और सत्यम फरार चल रहे थे।
इसी क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर बॉबी मल्लाह उर्फ चंदन, डैनी उर्फ अभिषेक को कैंट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मास्टरमाइंड पवन और सत्यम अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
बीवी के चार-चार` पति और ऊपर से बॉयफ्रेंड खुलासा होते ही गांव में मचा बवाल अजीबो-गरीब लव स्टोरी कि पुलिस भी सुनकर रह गई हैरान
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की जासूसी करना चाहता था अमेरिका, ऐनवक्त पर फेल हुआ मिशन
शेयर बाजार में तेजी के बीच सोना-चांदी में गिरावट, 10 ग्राम गोल्ड के लिए आज देने होंगे इतने रूपये
Video: बहु के हाथों में लगी थी मेहँदी तो ससुर किचन में जाकर बनाने लगे रोटियां, बोले- 'ये तो सौभाग्य की बात है'
पति बोला- तुम` जाओ बच्चों को मैं पाल लूंगा… फिर बॉयफ्रेंड से करा दी पत्नी की शादी पूरा गांव बना गवाह