भरतपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र में गंभीर नदी में डूबे एक युवक का शव रविवार को 24 घंटे बाद बरामद कर लिया गया। शनिवार को नहाते समय युवक अचानक पानी में डूब गया था।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मंगल सिंह (22) निवासी बरकोली गांव के रूप में हुई है। उच्चैन थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि सेवला हेड से केवलादेव नेशनल पार्क के लिए गंभीर नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। शनिवार को मंगल सिंह नहाने के लिए नदी में उतरा था, तभी गहरे पानी में जाने से डूब गया।
डूबते समय युवक ने मदद के लिए आवाज लगाई। उसी दौरान वहां से गुजर रहे एक छात्र ने उसे डूबते देखा और शोर मचाया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक मंगल सिंह पानी में डूब चुका था।
घटना की सूचना पर पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने करीब दो घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया जिसने तीन घंटे तक तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला।
रविवार को शव पानी की सतह पर आ गया, जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच हुआ व्यापक टैरिफ समझौता, व्यापार युद्ध टला
सीरिया में असद के पतन के बाद पहली बार संसदीय चुनाव, सितंबर में होंगे मतदान
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
वाराणसी में अवैध गतिविधियों पर सख्ती: एसओजी-2 का गठन, एसओजी-1 को नई जिम्मेदारी
हड्डी टूटने के बावजूद बैटिंग करके बचाया मैच, अब ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री