नदिया, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिले के शांतिपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में बापन विश्वास नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात गोपनीय सूचना के आधार पर शांतिपुर थाने की टीम ने इलाके के एक घर में छापेमारी की। मौके से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ और बापन विश्वास को गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन की लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है ।
जांच में सामने आया है कि बापन विश्वास और उसके पिता सुशील विश्वास घर पर ही अवैध रूप से गांजा मंगवाकर जमा करते थे और विभिन्न जगहों पर सप्लाई करते थे। पुलिस के मुताबिक, यह कारोबार कई सालों से चल रहा था।
सूत्रों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही पुलिस को इस घर में अवैध गांजा भंडारण और निर्माण की जानकारी मिली थी। उसी सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई।
शांतिपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रानाघाट पुलिस जिले के एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित से लगातार पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
OOPS Moment का शिकार हुईं ये 3 एक्ट्रेसˈ एक का दिखा अंडरगारमेंट तो किसी का…
2nd ODI: वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से दी मात, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो
सोमवार के लिए हॉट स्टॉक्स! इन 14 कंपनियों के शेयरों में बन सकता है तगड़ा ट्रेडिंग मूवमेंट, यहां देखे पूरी लिस्ट
भंडारा… भंडारा.. भंडारा.. विशाल भंडारा.. जाने आखिर क्योंˈ भंडारे में नहीं करना चाहिए भोजन?
बारिश में खड़ी रहती है आपकी बाइक तो हो सकते हैं ये नुकसान, जान लेंगे तो नहीं करेंगे गलती