हरिद्वार, 20 अप्रैल . पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार एवं पलायन के विरोध में शिवसेना ने रविवार को प्रदर्शन कर सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका. शिवसेना ने पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर तत्काल वहां राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की.
शिव सेना ज्वालापुर विधानसभा प्रमुख रोहित चौहान के नेतृत्व में किए गए विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में शिव सैनिक बहादराबाद पृथ्वीराज चौराहे पर पहुंचे, जहां पर बनर्जी के पुतले को आग के हवाले किया. नारेबाजी करते हुए शिवसैनिकों ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग भी की.
इस दौरान जिला सचिव प्रवीन बठला ने कहाकि बंगाल में सुनियोजित तरीके से हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. यह सिर्फ बंगाल का नहीं, पूरे देश के हिंदुओं के सम्मान का सवाल है. अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. इस मौके पर राजकुमार प्रजापति प्रदेश आईटी सचिव मुकेश उपाध्याय प्रदेश सचिव सोनू कन्नोजिया, नितिन चौहान, सचिन कुमार, रोहित चौहान, सतीश कश्यप, निशांत प्रजापति आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में छिपाई जा रहा सच्चाई, ममता सरकार की कार्यप्रणाली उजागर : अधीर रंजन चौधरी
कोहली और पडिक्कल के 'विराट' अर्धशतकों से आरसीबी ने पंजाब किंग्स से लिया बदला
बिहार : पीएम मोदी के मधुबनी दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
आप चुनाव आयुक्त नहीं मुस्लिम आयुक्त थे... बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पूर्व CEC कुरैशी पर साधा निशाना
स्कूटी सवार दो युवतियों के साथ बाइक सवार ने की छेड़खानी