पुलिस ने दर्ज किया मामला,सीओ ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
झांसी, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पेलगुवा गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां दो बहुओं ने अपनी 80 वर्षीय सास को जमीन के विवाद में रातभर पीटा और डाई पिलाकर मारने की कोशिश की. किसी तरह जान बचाकर बुजुर्ग महिला थाने पहुंचीं, जहां उनकी हालत देखकर सीओ सिटी ने खुद उन्हें कुर्सी दी और पानी पिलाया. पानी पीते ही बुजुर्ग फफक-फफक कर रोने लगी.
पीड़िता मन्नू (80) ने बताया कि उनके पति की मौत 20 वर्ष पहले हो गई थी. पति के हिस्से की तीन बीघा जमीन उनके नाम पर है. अब उनके छोटे बेटे संतराम और दोनों बहुएं, राममूर्ति व कुंती उस जमीन को हड़पना चाहती हैं. बुजुर्ग महिला के अनुसार, “मैंने दोनों बेटों को उनके हिस्से की जमीन पहले ही दे दी है, फिर भी बहुएं मुझे मारती-पीटती हैं, खाना नहीं देतीं और कई-कई दिन भूखा रखती हैं.”
उन्होंने बताया कि 6 नवंबर की रात को जब बड़ा बेटा बाहर गया था, तब दोनों बहुओं ने मिलकर उन्हें डंडे और थप्पड़ों से बेरहमी से पीटा. “उन्होंने डाई घोलकर जबरन पिलाने की कोशिश की. मेरे शरीर पर काले निशान पड़ गए. भगवान ने बचा लिया, नहीं तो वे मुझे मार ही डालतीं.
पीड़िता किसी तरह बचकर बड़े बेटे के साथ थाने पहुंचीं और पूरी घटना बताई. पुलिस ने दोनों बहुओं और छोटे बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपित फरार हैं. सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपिताें के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like

आर माधवन का धुरंधर लुक: क्या है इस स्पाई थ्रिलर में खास?

पूर्वी यूपी की महत्वपूर्ण उपलब्धि होगा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय: सीएम योगी

पड़ोसी कीˈ छत पर गेंद लेने गया बच्चा लेकिन थोड़ी देर बाद लौटे रोते हुए अपनी मां से कहा “आंटी बहुत गंदी हैं”﹒

महाराष्ट्र: नगर परिषद चुनावों की तैयारी तेज, मंत्री रक्षा खडसे को मिली नंदुरबार जिले की जिम्मेदारी

सरकार का हिस्सा... बिहार चुनाव से पहले ये क्या बोल गए प्रशांत किशोर, जातिगत जनगणना पर दिया करारा जवाब





