इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के दौरान शुभमन गिल और साई सुदर्शन पर एक बड़ा खुलासा हुआ है। मैनचेस्टर टेस्ट में कमेंट्री करते हुए पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा ने कहा कि उन्होंने दोनों खिलाड़ियों से आत्महत्या न करने की सलाह दी थी। चौंकिए मत, आशीष नेहरा ने दरअसल विकेटों के बीच दौड़ने को लेकर यह बात कही थी। मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में जब साई सुदर्शन और शुभमन गिल रन चुरा रहे थे, तो कमेंटेटरों ने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी इस तरह से खूब रन बनाते हैं। जब आशीष नेहरा से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी इस तरह से दौड़ते हुए 2-3 बार रन आउट हो चुके हैं।
गिल-सैनी को आशीष नेहरा ने दी यह सलाह
Captain 🆚 captain
— England Cricket (@englandcricket) July 23, 2025
And Ben Stokes comes out on top! 🔥
🇮🇳 1️⃣4️⃣0️⃣-3️⃣ pic.twitter.com/kjpBIGpp5K
आशीष नेहरा गुजरात टाइटन्स के मुख्य कोच हैं और शुभमन गिल इस टीम के कप्तान हैं और साई सुदर्शन उनके सलामी जोड़ीदार हैं। नेहरा ने कहा कि जब ये दोनों खिलाड़ी रन आउट होते हैं, तो वह उन्हें मैदान पर आत्महत्या न करने की सलाह देते हैं। आपको बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर रन आउट को आत्महत्या के तौर पर देखा जाता है। यही वजह है कि नेहरा ने इस शब्द का इस्तेमाल किया।
शुभमन गिल नाकाम
आशीष नेहरा के इस बयान के बाद शुभमन गिल ज़्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक पाए। यह खिलाड़ी सिर्फ़ 12 रन बनाकर आउट हो गया। बेन स्टोक्स की अंदर आती गेंद पर उन्होंने बल्ला भी नहीं लगाया और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। गिल का विकेट करुण नायर की तरह ही गिरा। करुण नायर भी सीरीज़ में दो बार गेंद छोड़ते हुए आउट हुए। शुभमन गिल लगातार तीसरी पारी में नाकाम रहे हैं। लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने कोई बड़ी पारी नहीं खेली और अब मैनचेस्टर में भी उनका बल्ला नहीं चला। हालाँकि, शुभमन गिल अच्छी फॉर्म में हैं। इस खिलाड़ी ने सीरीज़ में दो शतक और एक दोहरा शतक लगाया है।
You may also like
दुल्हन इतने सालˈ छोटी होगी तो खुश रहेगा पति जाने खुशहाल शादी का परफेक्ट एज गैप
मध्यप्रदेश में चार बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ भागकर किया सबको हैरान
बाल कटवा रहे युवक पर दागी गोलियां, मौके पर मौत, वेंकट गैंग ने ली जिम्मेदारी
आपदा प्रभावित उपमंडल थुनाग में राहत और बहाली कार्य युद्धस्तर पर जारी: रमेश कुमार
योगी सरकार के साफ जल, स्वच्छ उद्योग विज़न को साकार कर रहा यूपीसीडा : मयूर महेश्वरी