क्रिकेट न्यूज डेस्क।। केएल राहुल ने दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन किया। सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरे राहुल ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजी आक्रमण पर कहर बरपा दिया। राहुल ने इस सत्र का अपना पहला और आईपीएल में अपना पांचवां शतक बनाया। राहुल ने 65 गेंदों पर 112 रनों की शानदार पारी खेली। राहुल ने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और 4 छक्के लगाए। इस शतक के साथ ही राहुल ने एक खास क्लब में अपनी जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने राहुल के शतक की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए।
राहुल का शानदार शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही और फाफ डु प्लेसिस महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि दूसरे छोर से राहुल ने टीम की पारी को बखूबी संभाला। राहुल ने अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक लगाने के बाद राहुल ने अपना रौद्र रूप दिखाया और चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। राहुल ने 65 गेंदों पर 112 रन बनाए और नाबाद रहे। राहुल ने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और 4 छक्के लगाए। आईपीएल में राहुल का यह पांचवां शतक है। इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में राहुल चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
𝙎𝙩𝙖𝙣𝙙 𝙪𝙥 𝙖𝙣𝙙 𝘼𝙥𝙥𝙡𝙖𝙪𝙙 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
An innings of the highest caliber from KL Rahul 🫡
Updates ▶ https://t.co/4flJtatmxc #TATAIPL | #DCvGT | @DelhiCapitals | @klrahul pic.twitter.com/rV2aWxxJZk
राहुल ने रचा इतिहास
केएल राहुल आईपीएल में तीन फ्रेंचाइजी के लिए शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए दो शतक लगाए, जबकि लखनऊ की ओर से उनके बल्ले से दो शतक निकले। अब केएल ने भी दिल्ली के लिए शतक जड़ दिया है। टी20 क्रिकेट में यह राहुल का सातवां शतक है। इस मामले में उन्होंने अभिषेक शर्मा की बराबरी कर ली है।
रोहित का रिकॉर्ड टूटा
केएल राहुल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा नाबाद शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह राहुल का सातवां नाबाद शतक था।
You may also like
गंधर्व कन्या का नृत्य देखकर इंद्र ने दिया था श्राप, इस वजह से रखा जाता है जया एकादशी का व्रत
Mission: Impossible के प्रशंसकों के लिए 7 बेहतरीन देसी फिल्में
चाय में माइक्रोप्लास्टिक का खतरा: जानें कैसे बचें
शहतूत के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: जानें इसके फायदे
जीवन में संतान की प्राप्ति व उन्नति के लिए रखें व्रत, जानें पूजन विधि और महत्व