इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार के बाद से भारत की चीन से नजदीकी बढ़ी है। इस बात से डोनाल्ड ट्रंप की चिंता बढ़ी हुई है। अमेरिका की ओर से अब भारत के साथ खराब हुए रिश्तों को पटरी पर लाने के प्रयास शुरू हो रहे हैं। भारत को चीन से दूर करने के लिए अब डोनाल्ड ट्रंप एक बड़ा कदम उठाने वाले हैं।
इस संबंध में भारत के लिए नॉमिनेट किए गए नए राजदूत सर्जियो गोर ने शुक्रवार को बड़ी बात कही है। सर्जियो गोर ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप जल्द ही भारत का दौरा कर सकते हैं। क्वाड देशों की बैठक में शामिल होने के लिए डोनाल्ड ट्रंप भारत आएंगे। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि डोनाल्ड ट्रंप कब भारत आएंगे। उन्होंने कहा कि क्वाड बैठक को लेकर बातचीत हो चुकी है। बिना सटीक तारीख बताए मैं कह सकता हूं कि राष्ट्रपति ट्रंप क्वाड की निरंतरता और उसके सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
सर्जियो गोर ने इस संबंध में आगे कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस साल जापान की यात्रा कर चुके हैं। वे भी क्वाड का हिस्सा हैं और उन्होंने भी इस रिश्ते की अहमियत पर जोर दिया है। भारत को चीन से दूर रखना चाहते हैं।
भारत-अमेरिका संबंध कहीं ज्यादा गहरे और लंबे समय के भरोसे पर टिके हैं
गोर ने इस दौरान भारत को लेकर कहा कि टैरिफ पर कुछ मतभेद जरूर रहे हैं, लेकिन भारत-अमेरिका संबंध कहीं ज्यादा गहरे और लंबे समय के भरोसे पर टिके हैं। इस दौरान उन्होंने अमेरिका द्वारा भारत के साथ अपने रिश्तों को इतना मजबूत करने के संकेत भी दिए हैं।
PC:abcnews.go
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
भारत पर टैरिफ लगाओ... अमेरिका ने G-7 देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक में उठाई मांग, रूस को झुकाने के लिए बताया जरूरी
केंद्र सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा, भारत में भी हो सकता है नेपाल जैसा बवाल?
मप्र के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में जंगल, नदी और आसमान के रोमांच की जादुई यात्रा
साधारण किसान की बेटी बनीं नेपाल की पहली महिला पीएम, ऐसा रहा सुशीला कार्की का सफर, शपथ लेते ही रचा इतिहास
उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच पर दिखाई दिए जगदीप धनखड़, गहलोत ने दी प्रतिक्रिया