अगली ख़बर
Newszop

सुबह-सुबह Afghanistan में आया 6.3 में तीव्रता का भूकंप

Send Push

इंटरनेट डेस्क। दुनिया के देशों में भूकंप आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल के दिनों में कई देशों में ऐसा हो चुका है। आज सुबह-सुबह भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भी भूकंप आया है। भूकंप के कारण लोगों के दिलों में दहशत फैल गई है।

खबरों के अनुसार, आज अफगानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 6.3 में तीव्रता का भूकंप आया है। जो काफी खतरनाक श्रेणी का माना जाता है। ये भूकंप अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में आया है। हालांकि अभी तक भूकंप के कारण हुए किसी जान-माल के नुकसान की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। खबरों के अनुसार, भूकंप आने के बाद लेागों में अफरा तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए।

विशेषज्ञों के अनुसार, पृथ्वी के अंदर मौजूद कुल 7 टेक्टोनिक प्लेट्स अपनी-अपनी जगह पर लगातार घूमती रहती हैं। कई बार घूमने के दौरान टेक्टोनिक प्लेटों के फॉल्ट लाइन पर टकराने से घर्षण पैदा होता। इससे ऊर्जा उत्पन्न होती है जो कि बाहर निकलने का रास्ता खोजती हैं। यही कारण है कि धरती पर भूकंप आता है।

PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें